Hindi

पल भर में चुरा लेंगी साहेब का जिया, पहनें Sonakshi Sinha से 8 ब्लाउज

Hindi

स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज विद श्रग

ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ जहीर इकबाल की होने वाली दुल्हनिया ने साटन का स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज पहना है। ऊपर से इसे नेट के श्रग से कवर किया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने सिल्वर कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर सिजलिंग लुक दिया है। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक पिंक ब्लाउज

हैवी वर्क से सजे पिंक कलर का यह ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। राउंड नेक ब्लाउज को आप पहनकर संस्कारी लुक पा सकती है। लोग आपके हुस्न की तारीफ करने से नहीं चूकेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

चेक कलर की साड़ी को फंकी लुक देने के लिए दंबग गर्ल ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। स्लीव्स पर रफल बनाया गया है। वहीं नेकलाइन को स्वीट हार्ट शेप दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

चोली कट ब्लाउज

डीप नेकलाइन वाले चोली कट ब्लाउज में सोनाक्षी सिजलिंग लुक दे रही हैं। गले में चोकर से उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। साड़ी के साथ भी इसतरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रा स्टाइल ब्लाउज

सोनाक्षी सिन्हा रेड कलर की साड़ी के साथ ब्रा स्टाइल ब्लाउज में कहर ढाह रही है। पिया पर बिजली गिरानी है तो फिर अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाुज

राउंड नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज में सोनाक्षी ऑसम लग रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने इस ब्लाउज को पहना है। आप भी सीक्वेंस साड़ी के साथ इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

दिन और रात के लिए होती है अलग साड़ी, वार्डरोब में बना लें नया कलेक्शन

BF होंठ चूमने को मचलेगा, लगाएंगी दीपिका पादुकोण से 8 Lipstick Shades

सनम संभाल नहीं पाएंगे दिल, 10 व्हाइट साड़ी में दिखाएंगी हुस्न का जलवा

45+ आंटी लगेंगी कमाल, योग में पहनें शिल्पा शेट्टी की बॉडी हगिंग Outfit