Hindi

45+ आंटी लगेंगी कमाल, योग में पहनें शिल्पा शेट्टी की बॉडी हगिंग Outfit

Hindi

ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और प्रिंटेड टाइट्स

शिल्पा शेट्टी की तरह आप योग के दौरान ब्लैक कलर की स्ट्रैप वाली स्पोर्ट्स ब्रा पहन सकती हैं। इससे आपके ब्रेस्ट को लिफ्ट मिलेगा। इसके साथ आप प्रिंटेड टाइट्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

ऑफ शोल्डर स्पोर्ट्स ब्रा

शिल्पा शेट्टी की तरह योग सेशन के दौरान स्टाइलिश लुक के लिए आप ग्रे कलर की ऑफ शोल्डर स्ट्रैप वाली स्पोर्ट्स ब्रा और ग्रे कलर के टाइट्स पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

कट आउट डिजाइन स्पोर्ट्स ब्रा

जिम या योग सेशन के दौरान आप इस तरह की कट आउट स्टाइल की पर्पल कलर की स्ट्रैपी स्पोर्ट्स ब्रा पहनें। इसके साथ ब्लैक और पर्पल कलर की जैगिंग या टाइट्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और डिजिटल प्रिंट टाइट्स

शिल्पा शेट्टी जैसे अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप डिजिटल प्रिंट टाइट्स के साथ प्लेन ब्लू कलर की स्पोर्ट्स ब्रा कैरी करके अपने वर्कआउट सेशन को और स्पेशल बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

जैकेट स्टाइल योग वियर

सिर्फ स्पोर्ट्स ब्रा पहनना में आप अनकंफर्टेबल है, तो आप ब्लैक कलर के टाइट्स और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर इस तरह की लूज पैटर्न की क्रॉप जैकेट पहन कर एकदम कूल और स्टाइलिश दिखें।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

शेडेड टाइट्स एंड प्लेन स्पोर्ट्स ब्रा

योग में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप ऑरेंज और ब्लैक शेडेड टाइट्स पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट ऑरेंज शेड में स्पोर्ट्स ब्रा पहने और एकदम स्टनिंग लुक पाएं।

Image credits: Instagram@shilpashetty
Hindi

ब्लैक एंड ग्रे डबल लेयर स्पोर्ट्स ब्रा

हैवी ब्रेस्ट वाली वूमेन योग करते समय अपने ब्रेस्ट को एकदम टाइट और सुडौल रखना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी की तरह डबल लेयर हैवी स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स पहनकर वर्कआउट करें। 

Image credits: Instagram@shilpashetty

पटना के इस देसी गर्ल के जलवे हजार, 10 ड्रेस में मचा दें बवाल

चेहरे पर खिलेगी नूर, जब पहनेंगी सना सुल्तान सी 9 संस्कारी सूट

बिना फिलर और इंजेक्शन के मोटी हो जाएगी आइब्रो, बस लगाएं ये 7 चीजें

Smriti Mandhana की एथनिक लुक है कमाल, 5'4 इंच गर्ल 8 ड्रेस करें COPY