Hindi

चेहरे पर खिलेगी नूर, जब पहनेंगी सना सुल्तान सी 9 संस्कारी सूट

Hindi

कौन है सना सुल्ताना

सना सुल्ताना म्यूजिक वीडियो में काम करती हैं। पंजाबी कुड़ी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है सना सुल्ताना

पंजाबी कुड़ी सना सुल्ताना काफी खूबसूरत है। एथनिक ड्रेस में इनके चेहरे पर नूर खिलता है। सूट लुक तो कमाल का होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सूट में सना

हैवी वर्क से सजे व्हाइट शरारा सूट में सना सुल्ताना एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट को आप अपने वार्ड रोब में शामिल करें। वेडिंग सीजन से लेकर फेस्टिव सीजन तक में काम आएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड ब्लैक सूट

रेड और पिंक कलर के रोज प्रिंट से सजे ब्लैक सूट में सना कमाल की हसीन लग रही हैं। इस तरह का सूट आप घर पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू सूट

गोल्डन वर्क से सजे लाइट ब्लू सूट आप दोस्त की सगाई के लिए ले सकती हैं। जब आप इसे पहनकर निकलेंगी तो सबकी नजर आपके संस्कारी लुक पर होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कल का सूट

थ्रेड वर्क से सजे ग्रीन सूट सान के लिए परफेक्ट ड्रेस है। सावन जुलाई में आने वाली है, ऐसे में अभी से आप इस तरह की लाइट वेटेड सूट को खरीद लें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज वेलवेट सूट

अगर सूट में आप कयामत ढाहना चाहती हैं तो इस तरह का सूट डिजाइन चुन सकती हैं। वेलवेट सूट के साथ आप हैवी झुमका ट्राई कीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्लेन सूट

येलो कलर के प्लेन सूट पर आप मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं।  ईश्वर की पूजा अर्चना के लिए आप इस तरह के सूट से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। 1000 रुपए में ये सूट आपको ऑनलाइन मिल जाएंगीं।

Image credits: Instagram

बिना फिलर और इंजेक्शन के मोटी हो जाएगी आइब्रो, बस लगाएं ये 7 चीजें

Smriti Mandhana की एथनिक लुक है कमाल, 5'4 इंच गर्ल 8 ड्रेस करें COPY

छोरे डालेंगे डोरे, जब गली में पहनकर चलेंगी 10 संस्कारी Suits Designs

40 में लगेंगी 25 की कुंवारी कन्या, स्टाइल करें प्रियंका से सेसी ब्लाउज