Hindi

पटना के इस देसी गर्ल के जलवे हजार, 10 ड्रेस में मचा दें बवाल

Hindi

40 की हुई नीतू चंद्रा

बॉलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा 20 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की पहली अदाकारा जो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट ले रखी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड से हैं दूर

हालांकि पटना की बेटी नीतू काफी लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं। वो ज्यादातर थियेटर में नजर आती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लाखों हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में लगती हैं कमाल

नीतू चंद्रा साड़ी में बहुत ही सुंदर लगती हैं। व्हाइट कलर की इस साड़ी में उनकी सादगी का अंदाजा लगा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रासो साड़ी विद मैरुन ब्लाउज

ब्राउन बॉर्डर और लाइट कलर की ब्रासो साड़ी में नीतू चंद्रा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को त्योहारी मौसम में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑर्ड ड्रेस

गरम मसाला की अदाकारा ग्रीन कलर के साटन प्लाजो के साथ स्लीवलेस ब्रालेट टॉप पहन रखा है। जो काफी हॉट लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेंथ ड्रेस

बॉसी लुक के लिए आप नीतू चंद्रा के इस ड्रेस को चुरा सकती है। ब्लू कलर के नी-लेंथ ड्रेस का नेकलाइन थोड़ा डीप है। वहीं डेनिम शर्ट से उन्होंने इसे स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी सी ग्रीन साड़ी

साटन ब्लाउज के साथ शिमरी सी ग्रीन साड़ी गोरी लड़कियों पर काफी फबती है। नीतू के इस साड़ी डिजाइन को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चेहरे पर खिलेगी नूर, जब पहनेंगी सना सुल्तान सी 9 संस्कारी सूट

बिना फिलर और इंजेक्शन के मोटी हो जाएगी आइब्रो, बस लगाएं ये 7 चीजें

Smriti Mandhana की एथनिक लुक है कमाल, 5'4 इंच गर्ल 8 ड्रेस करें COPY

छोरे डालेंगे डोरे, जब गली में पहनकर चलेंगी 10 संस्कारी Suits Designs