व्हाइट साड़ी पर यहां-वहां आई प्रिंट काफी यूनिक लग रहा है। इस तरह की साड़ी पहनकर आप पिया का जिया चुरा सकती हैं। इसके साथ आर रेड लिपस्टिक जोड़ सकती हैं।
अगर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन प्रिंट व्हाइट साड़ी पहनती है तो आपको खूबसूरत लगने से कोई रोक नहीं सकता है। इस तरह की साड़ी आप पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ दीपिका ने लीप प्रिंट व्हाइट साड़ी स्टाइल किया है। पतली कमर पर इस तरह की साड़ी काफी जमती है। रेगुलर यूज में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
सिंपल प्लेन व्हाइट साड़ी को सेंसुअल लुक देना है तो आप तापसी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप साड़ी को इस तरह से कैरी करें।
व्हाइट साड़ी में अगर ग्लो पाना चाहती है तो फिर मिरर वर्क साड़ी चुनें। ब्लाउज भी मिरर वर्क वाला पहनें। वेडिंग सीजन में आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
लाइट प्रिंट व्हाइट सिल्क साड़ी में आप क्लासिक लुक दे सकती हैं। विद्या बालन की तरह गोल्डन ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी चुनें। सिल्क की अच्छी क्वालिटी की साड़ी चुनें।
साड़ी में अगर एलिगेंट लुक पाना चाहती है तो फिर थ्रेड वर्क से सजी साड़ी चुनें। अदाकारा की इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
ट्रांसपेरेंट साड़ी पर हैवी चिकनकारी वर्क काफी सुंदर लग रहा है। हालांकि इस तरह की साड़ी आपको खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
परफेक्ट फिगर हो तो लेस वर्क से सजे इस झीनी व्हाइट साड़ी को चुन सकती हैं। ग्लैमरस लुक को देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।