दिन के समय में कॉटन साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक आपको दे सकती है। यह ब्रीदेबल होती है और गर्मी का एहसास कम होता है। ऐसे में दिन के समय में आप कॉटन साड़ी कैरी करें।
दिन के समय में हल्की-फुल्की लाइटवेट साड़ी आपको प्लेजेंट फील करा सकती हैं। आप दिन के समय में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं।
दिन के समय पहनने के लिए जॉर्जेट भी एक बेहतर ऑप्शन है, जो आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। आप फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी भी दिन के समय में आपको बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यह पतली साड़ियां होती है, इसलिए इसमें गर्मी का एहसास कम होता है ।
कॉटन की तरह ही लिनन साड़ी भी दिन के लिए एकदम परफेक्ट होती है। इसका मटेरियल बहुत सॉफ्ट होता है और इसमें बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं होता है।
रात के समय में आपको सैटिन की साड़ी बहुत ही ग्लैमरस लुक दे सकती है। आप प्लेन सैटिन साड़ी को किसी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।
सिल्क साड़ी रात के समय पार्टी, शादी या पूजा में बहुत खूबसूरत लगती है। यह साड़ी थोड़ी हैवी होती है इसलिए रात के समय में पहनना इन्हें कंफर्टेबल होता है।
वेलवेट साड़ी का चलन भी बहुत ज्यादा है, लेकिन यह साड़ियां दिन में कैरी नहीं कर सकते। आप रात के समय वेलवेट की साड़ी कैरी करके बहुत ही स्टाइलिश दिख सकती हैं।
क्रेप मटेरियल शाइनी और लाइट होता है। ऐसे में आप रात के समय किसी पार्टी या डिनर में क्रेप की साड़ी पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
नेट की साड़ी नाइट पार्टी, शादी या किसी फंक्शन में आपको सेलिब्रिटी जैसा लुक दे सकती हैं। आप नेट पर वर्क की हुई हैवी साड़ी या सिंपल साड़ी हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करें।