BF होंठ चूमने को मचलेगा, लगाएंगी दीपिका पादुकोण से 8 Lipstick Shades
Other Lifestyle Jun 20 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मैट कलर
मैट कलर के लिपस्टिक दीपिका पर सूट कर रही है। फेयर या फिर सांवले स्किन पर इस कलर का शेड्स अच्छे लगते हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पिंक मैट शेड
लाइट पिंक मैट लिपस्टिक पतले या फिर मोटे होठों दोनों पर सुंदर लगती है। साड़ी या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप इस तरह के लिपस्टिक से होठों को सजा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज मैट लिपस्टिक
ब्लैक कलर के ड्रेस के साथ दीपिका ने डायमंड ज्वेलरी कैरी किया है। खूबसूरत टच देने के लिए मेकअप के साथ उन्होंने डार्क ऑरेंज मैट लिपस्टिक लगाया है। जो काफी सही लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
चेरी रेड लिपस्टिक
रेड कलर के ड्रेस के साथ बहुत ही कम लोग इस तरह की लिपस्टिक लगाते हैं। लेकिन दीपिका पर यह शेड काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्राउन शेड
लाइट ब्राउन मैट लिपस्टिक में दीपिका एलिगेंट लुक दे रही है। सोबर लुक के लिए आप इस तरह की लिपस्टिक लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क मैरुन लिपस्टिक
दीपिका अनोखे प्रयोग से बिल्कुल नहीं डरती हैं। व्हाइट कलर के ड्रेस के साथ उन्होंने डार्क मैरुन लिपस्टिक लगाकर एक अलग ही औरा क्रिएट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कैंडी गुलाबी लिपस्टिक
Kalki 2898 ADअभिनेत्री ने हाल ही में एक स्टाइलिश ब्लैक ब्लेज़र ड्रेस पहनी। इस ड्रेस को बेहतर बनाने के लिए शानदार कैंडी पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया