Other Lifestyle

जुलाई में जन्नत हो जाते हैं तमिलनाडु के ये 5 प्लेस, बुक करा लें टिकट

Image credits: social media

जुलाई में तमिलनाडु का भ्रमण

दक्षिण भारत में अगर घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो तमिलनाडु को लिस्ट में शामिल करें। जुलाई में यहां आप 5 जगहों को दोस्त या फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Image credits: social media

कुन्नूर (Coonoor)

नीलगिरी पहाड़ियों में बसा कुन्नूर एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां की चाय बागान, सिम्स पार्क, डॉल्फिन नोज, हाईफील्ड टी एस्टेट और हिडन वैली जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

Image credits: freepik

कोडाइकनाल (Kodaikanal)

जुलाई में कोडाइकनाल घूमने की अच्छी जगह है। यहां इस वक्त बारिश होती है और खूबसूरती बढ़ जाती है। कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और सिल्वर कैसकेड फॉल्स जैसी जगह घूम सक

Image credits: wikipedia

यरकौड (Yercaud)

यरकौड तमिलनाडु का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। यहां पर आप यरकौड झील, पैगोडा प्वाइंट और बियर की गुफा जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं।

Image credits: social media

रामेश्वरम

जुलाई में रामेश्वरम का मौसम शानदार होता है। यहां पर रामेश्वरम मंदिर के अलावा इंदिरा गांधी सेतु, अदम्स ब्रिज, पामबन ब्रिज, अग्निथीर्थम और अरियामन बीच जैसी जगह घूम सकते हैं।

Image credits: socail media

महाबलीपुरम और मदुरई

जुलाई में आप महाबलीपुरम और मदुरई जैसी जगहों पर भी मस्ती करने जा सकते हैं। यहां पर आप कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। समंदर के किनारे खूबसूरत वक्त गुजार सकते हैं।

Image credits: social media