दक्षिण भारत में अगर घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो तमिलनाडु को लिस्ट में शामिल करें। जुलाई में यहां आप 5 जगहों को दोस्त या फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नीलगिरी पहाड़ियों में बसा कुन्नूर एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां की चाय बागान, सिम्स पार्क, डॉल्फिन नोज, हाईफील्ड टी एस्टेट और हिडन वैली जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
जुलाई में कोडाइकनाल घूमने की अच्छी जगह है। यहां इस वक्त बारिश होती है और खूबसूरती बढ़ जाती है। कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और सिल्वर कैसकेड फॉल्स जैसी जगह घूम सक
यरकौड तमिलनाडु का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। यहां पर आप यरकौड झील, पैगोडा प्वाइंट और बियर की गुफा जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं।
जुलाई में रामेश्वरम का मौसम शानदार होता है। यहां पर रामेश्वरम मंदिर के अलावा इंदिरा गांधी सेतु, अदम्स ब्रिज, पामबन ब्रिज, अग्निथीर्थम और अरियामन बीच जैसी जगह घूम सकते हैं।
जुलाई में आप महाबलीपुरम और मदुरई जैसी जगहों पर भी मस्ती करने जा सकते हैं। यहां पर आप कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। समंदर के किनारे खूबसूरत वक्त गुजार सकते हैं।