Hindi

पूर्णिमा का चांद लगेगा फीका, पूजा में पहनें दीपिका सिंह सी 8 साड़ी

Hindi

गुलाबी बनारसी साड़ी

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आप दीपिका सिंह की तरह गुलाबी कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क है और उसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ही ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क ग्रीन साड़ी

दीपिका सिंह की तरह एकदम सोबर और संस्कारी दिखने के लिए आप डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फ वर्क बनारसी साड़ी

दीपिका सिंह की तरह ज्येष्ठ पूर्णिमा पर एकदम खूबसूरत और संस्कारी दिखने के लिए आप मैजेंटा कलर की सेल्फ प्रिंट बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी साड़ी विथ फुल स्लीव्स ब्लाउज

चांद को अपनी खूबसूरती से मात देने के लिए आप दीपिका सिंह की तरह लाल रंग की शिफॉन की बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स रेड कलर का ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट शेड साड़ी विथ कंट्रास्ट ब्लाउज

क्रीम और पर्पल कलर का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे दीपिका सिंह ने क्रीम बेस में पर्पल बॉर्डर वाली साड़ी और उसके साथ पर्पल कलर का ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन और मेहरून साड़ी

पूजा पाठ के दौरान आप ग्रीन कलर की हैवी सिल्क साड़ी पहनें, जिसमें मेहरून और गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज और एमराल्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो हैवी सिल्क साड़ी

नई नवेली दुल्हन अगर पहली बार पूर्णिमा का व्रत कर रही है, तो इस तरह की पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनें। जिसमें बहुत खूबसूरत हैंड वर्क किया हुआ है। इसके साथ मांग टीका या बोर लगाएं।

Image credits: Instagram

जुलाई में जन्नत हो जाते हैं तमिलनाडु के ये 5 प्लेस, बुक करा लें टिकट

पल भर में चुरा लेंगी साहेब का जिया, पहनें Sonakshi Sinha से 8 ब्लाउज

दिन और रात के लिए होती है अलग साड़ी, वार्डरोब में बना लें नया कलेक्शन

BF होंठ चूमने को मचलेगा, लगाएंगी दीपिका पादुकोण से 8 Lipstick Shades