अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी में नीता अंबानी अपने उम्र को मात देती नजर आईं। उन्होंने खूबसूरती और एलिगेंस को एक साथ अपने हर आउटफिट में प्रस्तुत किया था।
Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi
गोल्ड के ब्रोचेज लगी ड्रेस में नीता
टोगा पार्टी के लिए नीता अंबानी ने एंशियंट स्टाइल ड्रेस कैरी की थी। क्रीम कलर की इस ड्रेस में गोल्डन ब्रोचेज लगे हुए थे।
Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi
ब्लैक जंपसूट में नीता दिखी कमसीन बाला
नीता अंबानी ने एक ब्लैक जंपसूट भी कैरी किया था। इसमें एक शियर केप भी था, जिसमें पर्ल वर्क किया गया था। इस ड्रेस को शनैल के लेबल के अंदर डिजाइन किया गया था।
Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi
वेदा के बर्थ डे में नीता का लुक
वेदा के बर्थडे सिलिब्रेशन के लिए नीता ने वन शोल्डर ड्रेस कैरी की थी। इस ड्रेस में फेदर्स लगे हुए थे। उन्होंने लाइट इयररिंग के साथ कैरी किया था। ये ग्रीन ड्रेस वेलेंटीनो की थी।
Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi
पर्पल ड्रेस में लगी बेहतरीन
इसके अलावा एक फंक्शन के लिए नीता ने में ऑस्कर डी ला रांटा की सीक्वेंस शीथ ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग मास्क लगाया था।
Image credits: Instagram/hautelifestyle
Hindi
बहू पर भारी पड़ रही थी नीता की खूबसूरती
नीता अंबानी 60 की उम्र में भी अपनी बहू राधिका पर खूबसूरती के मामले में भारी पड़ रही थी। ग्रीन ड्रेस और सनग्लास में वो कमाल की लग रही थीं।