Hindi

Nita Ambani के जलवे हजार, अनंत के फंक्शन में पहने करोड़ों की 5 ड्रेस

Hindi

अनंत की क्रूज पार्टी में नीता लगीं कमसीन बाला

अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी में नीता अंबानी अपने उम्र को मात देती नजर आईं। उन्होंने खूबसूरती और एलिगेंस को एक साथ अपने हर आउटफिट में प्रस्तुत किया था।

Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi

गोल्ड के ब्रोचेज लगी ड्रेस में नीता

टोगा पार्टी के लिए नीता अंबानी ने एंशियंट स्टाइल ड्रेस कैरी की थी। क्रीम कलर की इस ड्रेस में गोल्डन ब्रोचेज लगे हुए थे।

Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi

ब्लैक जंपसूट में नीता दिखी कमसीन बाला

नीता अंबानी ने एक ब्लैक जंपसूट भी कैरी किया था। इसमें एक शियर केप भी था, जिसमें पर्ल वर्क किया गया था। इस ड्रेस को शनैल के लेबल के अंदर डिजाइन किया गया था।

Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi

वेदा के बर्थ डे में नीता का लुक

वेदा के बर्थडे सिलिब्रेशन के लिए नीता ने वन शोल्डर ड्रेस कैरी की थी। इस ड्रेस में फेदर्स लगे हुए थे। उन्होंने लाइट इयररिंग के साथ कैरी किया था। ये ग्रीन ड्रेस वेलेंटीनो की थी।

Image credits: Instagram /thenodmag
Hindi

पर्पल ड्रेस में लगी बेहतरीन

इसके अलावा एक फंक्शन के लिए नीता ने में ऑस्कर डी ला रांटा की सीक्वेंस शीथ ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग मास्क लगाया था।

Image credits: Instagram/hautelifestyle
Hindi

बहू पर भारी पड़ रही थी नीता की खूबसूरती

नीता अंबानी 60 की उम्र में भी अपनी बहू राधिका पर खूबसूरती के मामले में भारी पड़ रही थी। ग्रीन ड्रेस और सनग्लास में वो कमाल की लग रही थीं।

Image credits: Instagram /thenodmag

फुफ्फी के निकाह और वलीमा में पहनें सोनाक्षी सिंह से 8 शरारा-गरारा सेट

yoga day पर इन कोट्स और मैसेज से अपनों को करें योग के लिए मोटिवेट

पूर्णिमा का चांद लगेगा फीका, पूजा में पहनें दीपिका सिंह सी 8 साड़ी

जुलाई में जन्नत हो जाते हैं तमिलनाडु के ये 5 प्लेस, बुक करा लें टिकट