Hindi

फुफ्फी के निकाह और वलीमा में पहनें सोनाक्षी सिंह से 8 शरारा-गरारा सेट

Hindi

व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड शरारा सूट

गर्मियों में निकाह के दौरान आप किसी फंक्शन में व्हाइट बेस में ब्लैक थ्रेड वर्क किया हुआ सिंपल सा शरारा सूट पहन सकती हैं, जिसमें फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ता दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

ब्लैक हैवी गरारा सूट

सोनाक्षी का यह लुक आपको निकाह या वलीमा के दौरान बेहद स्टाइलिश लुक देगा। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर का गरारा सूट पहना है, जिसमें गोल्डन कलर का नेकलाइन और बूटी वर्क है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

रेड शरारा सूट

फुफ्फी की शादी में लाल रंग का शरारा सूट आपको सबसे अलग दिखा सकता है। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ते के साथ फ्लेयर वाला शरारा कैरी किया है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट डिजाइन

अगर आप फुफ्फी के निकाह में कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के शरारा के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज और ऊपर फुल स्लीव्स नेट की लॉन्ग जैकेट कैरी करें।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

व्हाइट हैवी शरारा सूट

निकाह के दौरान अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह व्हाइट कलर का रॉयल शरारा सेट पहनें। जिस पर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है और चुन्नी पर किरण लेस लगी है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

प्लेन ग्रीन गरारा सूट

ग्रीन कलर के गोटा पट्टी वाले गरारे के साथ आप शॉर्ट कुर्ता कैरी करें और ग्रीन कलर की चुन्नी पहनकर सोनाक्षी की तरह मोनोक्रोम लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

नियॉन शरारा सूट

नियॉन कलर का शरारा सूट भी आपको एकदम वाइब्रेंट लुक देगा। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने मिरर वर्क किया हुआ हैवी शरारा सूट कैरी किया है और इसके साथ शिफॉन की चुन्नी कैरी की है। 

Image credits: Instagram@aslisona

yoga day पर इन कोट्स और मैसेज से अपनों को करें योग के लिए मोटिवेट

पूर्णिमा का चांद लगेगा फीका, पूजा में पहनें दीपिका सिंह सी 8 साड़ी

जुलाई में जन्नत हो जाते हैं तमिलनाडु के ये 5 प्लेस, बुक करा लें टिकट

पल भर में चुरा लेंगी साहेब का जिया, पहनें Sonakshi Sinha से 8 ब्लाउज