Hindi

मम्मी की सादगी देख फिदा होंगे पापा, पहनें मृणाल कुलकर्णी सी 9 साड़ी

Hindi

53 की हुई टीवी की सोनपरी

सोनपरी सीरियल से घर-घर पहचान बनाने वाली मृणाल कुलकर्णी 21 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा काफी फिट नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में झलकती है सादगी

साड़ी में मृणाल कुलकर्णी बहुती ह सुंदर लगती है। उनके चेहरे पर मासूमियत इस उम्र में भी बरकरार है। उनकी तरह पिंक साड़ी आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू साटन साड़ी

लीफ और हिरण प्रिटेंड लाइट ब्लू साटन साड़ी में मृणाल एलिगेंट लुक दे रही है। 50 के पार महिलाएं इस तरह की साड़ी पहनकर क्लासिक लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रीम एंड ऑरेंज सिल्क साड़ी

क्रीम कलर के साड़ी पर ऑरेंज बॉर्डर जोड़कर ट्रेडिशनल लुक दिया गया है। इस तरह की साड़ी आप पूजा-पाठ में पहनकर सुंदर  दिख सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 4000 के नीचे मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी

अगर आप हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनने की शौकीन है तो इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल करें। पिंक थ्रेड वर्क साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

ब्राउन कलर के नेट की साड़ी में सोनपरी बहुत ही सुंदर लग रही है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज विद वर्ड प्रिंट साड़ी

क्रीन कलर की साड़ी पर वर्ड प्रिंट किया गया है जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इसके साथ अदाकारा ने कॉलर ब्लाउज पहना है।आप भी इस तरह के आउटफिट को चुनकर 50 के पार भी यंग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

Nita Ambani के जलवे हजार, अनंत के फंक्शन में पहने करोड़ों की 5 ड्रेस

फुफ्फी के निकाह और वलीमा में पहनें सोनाक्षी सिंह से 8 शरारा-गरारा सेट

yoga day पर इन कोट्स और मैसेज से अपनों को करें योग के लिए मोटिवेट

पूर्णिमा का चांद लगेगा फीका, पूजा में पहनें दीपिका सिंह सी 8 साड़ी