इस IAS की Wife है सुंदरता की मूरत, कई B-Town हसीनाएं स्टाइल में फेल
Other Lifestyle Jun 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
माता-पिता बने अतहर-महरीन
आईएएस अतहर आमिर खान की जिंदगी में एक खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी डॉ महरीन ने बेटे को जन्मदिन है। आईएएस ने खुद इस बात की जानकारी साझा की।
Image credits: Instagram
Hindi
महरीन से 2022 में की थी शादी
आईएएस अतहर ने साल 2022 में कश्मीर की रहने वाली डॉ महरीन काजी से शादी की थी। जो पेशे से डॉक्टर और फैशनिस्टा हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 444K फॉलोअर्स है जो किसी हीरोइन से कम नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
एथनिक लुक में लगती हैं परी
डॉ महरीन एथनिक लुक में कमाल की लगती हैं। उनका सूट कलेक्शन किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है। व्हाइट वर्क वाले ब्लैक सूट को आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक अनारकली सूट
नई दिल्ली में राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत डॉ महरीन पिंक अनारकली सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की सूट आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: dr mehreen qazi Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद फ्लावर ब्लाउज
डॉक्टर महरीन के गोरे बदन पर ब्लैक साड़ी बवाल लग रही है। उन्होंने साड़ी के साथ फ्लावर कट ब्लाउज पहन रखा है। इस तरह के लुक को आप किसी पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: dr mehreen qazi Instagram
Hindi
ग्रीन जॉर्जेट सूट
ग्रीन कलर के जॉर्जेट सूट के साथ डॉ महरीन ने रेड दुपट्टा जोड़ा है जो अच्छा कॉम्बिनेशन लग रहा है। आप फेस्टिव सीजन में इस तरह के सूट को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू कश्मीरी सूट
ढीले-ढाले फुल स्लीव्स वाले इस सूट में आईएएस अतहर की पत्नी कंफर्टेबल लुक दे रही हैं। कश्मीर में इस तरह के सूट लड़कियों की पहली पसंद है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल सलवार सूट
कश्मीर में इस तरह का सूट भी काफी ट्रेंड में रहता है। ज्यादातर कश्मीरी कली को आप इस तरह के डिजाइन के पर्पल सूट को पहने देख सकती हैं। आप भी महरीन के इस सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं।