Hindi

आश्रम की बबीता तरह पहन लिए 10 सैसी ब्लाउज, तो पड़ोसी हो जाएंगे दीवाने

Hindi

स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज

सिंपल साड़ी के ऊपर अगर आप एकदम ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ग्रीन ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट पर दो स्ट्रैप्स चेस्ट के पास दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक येलो ब्लाउज

किसी साड़ी या लहंगे पर आप हैंड वर्क किया हुआ इस तरीके का पीला कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे फ्रंट से डीप यू कट दें और पीछे से बड़ा गला बनाकर डोरी डिजाइन डलवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

त्रिधा चौधरी की तरह एकदम सेक्सी और ग्लैमरस लुक के लिए आप फ्रिल साड़ी के साथ हैवी स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

किसी फंक्शन में आप लहंगा कैरी कर रही हैं, तो इस तरीके का गुलाबी रंग का लहंगा पहन सकती हैं। जिसके साथ आप सिल्वर वर्क किया हुआ है और ब्रेस्ट के नीचे लटकन में मोती डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक बो डिजाइन ब्लाउज

प्रिंटेड शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के ऊपर इस तरीके का प्लेन स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें और पीछे इसमें बड़ा सा बो डिजाइन देकर इसे स्टाइलिश लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सी साड़ी के साथ कुछ डिफरेंट पहनने के लिए त्रिधा चौधरी की तरह फ्लावर वर्क किया हुआ स्लीवलेस हाई नेक ब्लाउज पहनें। यह आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर की सिंपल सी शिफॉन साड़ी के साथ अगर आप ब्लू कलर का कोर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर मोटा सा स्ट्रैप और ब्रेस्ट पर वायर डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज

साड़ी पर एकदम डिफरेंट और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लू कलर की साड़ी पर व्हाइट कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, जिसमें पफ स्टाइल की लॉन्ग फुल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक रेड ब्लाउज

त्रिधा चौधरी की तरह एकदम सेक्सी और वाइब्रेंट लुक के लिए आप किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर रेड कलर का हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का स्ट्रैप है।

Image credits: Instagram

कर्वी फिगर पर नागिन सी लिपट जाएगी साड़ी, चुनें नोरा फतेही जैसी 9 साड़ी

हेल्दी गर्ल्स के लिए बेस्ट है सोनाक्षी सिन्हा के 8 ब्राइडल LOOKS

मम्मी की सादगी देख फिदा होंगे पापा, पहनें मृणाल कुलकर्णी सी 9 साड़ी

Nita Ambani के जलवे हजार, अनंत के फंक्शन में पहने करोड़ों की 5 ड्रेस