मोटे पेट की चर्बी छुपी रहेगी, पहनें Payal Malik से 7 Saree-Suit Design
Other Lifestyle Jun 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्रॉक कुर्ती विद प्लाजो सेट
स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह फ्रॉक कुर्ती विद प्लाजो सेट सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप मॉडर्न और कम्फर्टेबल महसूस करेंगी।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
पेंप्लम कुर्ती विद गरारा सेट
इस तरह के लूज स्टाइल और गरारा सलवार आप ट्राई जरूर करें। रेडीमेड पेंप्लम कुर्ती के साथ आप गरारा सूट पहनें। आपको मार्केट में ये 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
प्लेन साटन साड़ी
इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। वैसे पायल ने साटन साड़ी के साथ मैचिंग प्लेन ब्लाउज और जूलरी कैरी कर लुक को एकदम रॉयल बना दिया है।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
फैंसी लुक पाने के लिए सिल्क सूट बेस्ट ऑप्शन हैं। आप किसी भी सोबर कलर का फैब्रिक लेकर इस तरह का सिंपल अनारकली सूट बनवा सकी हैं। साथ में दुपट्टा सोबर चुनें।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
चौड़े घेर वाला पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी स्टाइल में सिल्क सूट कैरी करना चाह रही हैं तो ऐसे सिल्क सूट आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क वाले काफी हैवी सूट देखने को मिल जाएंगे। ये आपको पार्वी वाइब देंगे।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
फ्लोरल डिजाइन ऑर्गेंजा साड़ी
एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट या फिर आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में चुन सकती हैं। ये 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Payal Malik instagram
Hindi
नीलेंथ कुर्ती विद शरारा
आप बनारसी, ब्रोकेड, क्रेप के फैब्रिक खरीदकर ऐसे नीलेंथ कुर्ती विद शरारा सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पैन्ट्स या चूड़ीदार के स्किप कर शरारा पजामी पहनें।