Hindi

मोटे पेट की चर्बी छुपी रहेगी, पहनें Payal Malik से 7 Saree-Suit Design

Hindi

फ्रॉक कुर्ती विद प्लाजो सेट

स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह फ्रॉक कुर्ती विद प्लाजो सेट सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप मॉडर्न और कम्फर्टेबल महसूस करेंगी। 

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती विद गरारा सेट

इस तरह के लूज स्टाइल और गरारा सलवार आप ट्राई जरूर करें। रेडीमेड पेंप्लम कुर्ती के साथ आप गरारा सूट पहनें। आपको मार्केट में ये 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। वैसे पायल ने साटन साड़ी के साथ मैचिंग प्लेन ब्लाउज और जूलरी कैरी कर लुक को एकदम रॉयल बना दिया है।

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

सिल्क अनारकली सूट

फैंसी लुक पाने के लिए सिल्क सूट बेस्ट ऑप्शन हैं। आप किसी भी सोबर कलर का फैब्रिक लेकर इस तरह का सिंपल अनारकली सूट बनवा सकी हैं। साथ में दुपट्टा सोबर चुनें। 

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

चौड़े घेर वाला पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी स्टाइल में सिल्क सूट कैरी करना चाह रही हैं तो ऐसे सिल्क सूट आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क वाले काफी हैवी सूट देखने को मिल जाएंगे। ये आपको पार्वी वाइब देंगे।

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन ऑर्गेंजा साड़ी

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट या फिर आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में चुन सकती हैं। ये 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Payal Malik instagram
Hindi

नीलेंथ कुर्ती विद शरारा

आप बनारसी, ब्रोकेड, क्रेप के फैब्रिक खरीदकर ऐसे नीलेंथ कुर्ती विद शरारा सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पैन्ट्स या चूड़ीदार के स्किप कर शरारा पजामी पहनें।

Image credits: Payal Malik instagram

किसी भी बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 5 बातें

Neha Shetty की 10 स्टाइल वाली Saree, सबके Blouse Design भी एकदम Latest

इस IAS की Wife है सुंदरता की मूरत, कई B-Town हसीनाएं स्टाइल में फेल

आश्रम की बबीता तरह पहन लिए 10 सैसी ब्लाउज, तो पड़ोसी हो जाएंगे दीवाने