स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह फ्रॉक कुर्ती विद प्लाजो सेट सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप मॉडर्न और कम्फर्टेबल महसूस करेंगी।
इस तरह के लूज स्टाइल और गरारा सलवार आप ट्राई जरूर करें। रेडीमेड पेंप्लम कुर्ती के साथ आप गरारा सूट पहनें। आपको मार्केट में ये 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। वैसे पायल ने साटन साड़ी के साथ मैचिंग प्लेन ब्लाउज और जूलरी कैरी कर लुक को एकदम रॉयल बना दिया है।
फैंसी लुक पाने के लिए सिल्क सूट बेस्ट ऑप्शन हैं। आप किसी भी सोबर कलर का फैब्रिक लेकर इस तरह का सिंपल अनारकली सूट बनवा सकी हैं। साथ में दुपट्टा सोबर चुनें।
पाकिस्तानी स्टाइल में सिल्क सूट कैरी करना चाह रही हैं तो ऐसे सिल्क सूट आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क वाले काफी हैवी सूट देखने को मिल जाएंगे। ये आपको पार्वी वाइब देंगे।
एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट या फिर आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में चुन सकती हैं। ये 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
आप बनारसी, ब्रोकेड, क्रेप के फैब्रिक खरीदकर ऐसे नीलेंथ कुर्ती विद शरारा सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पैन्ट्स या चूड़ीदार के स्किप कर शरारा पजामी पहनें।