Hindi

Sana Sultan से चुनें 10 Blouse Designs, पतली कमर पर मिलेगी नवाबी नजाकत

Hindi

डीप वीनेक ब्लाउज

बोल्डनेस से तहलका मचाना चाहती हैं, तो आपको डीप वीनेक ब्लाउज का ये डिजाइन जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। इसे पहनकर आप हुस्न परी लगेंगी।

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

आइवरी शिमर ब्लाउज

ये स्लीवलेस शिमर ब्लाउज बहुत ही प्यारा है। इसे आप चाहें, तो लहंगे और साड़ी किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में फ्रिल कमाल लग रहे हैं। 

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

सीक्विन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का बैकलेस ब्लाउज पहनकर आप भी अपनी हॉटनेस से लोगों के होश उड़ा सकती हैं। सीक्विव फैब्रिक से बना ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में भी जान डाल देगा।

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

ट्यूब पैटर्न लटकन ब्लाउज

लहंगे के साथ ऐसे डिजाइनर ब्लाउज बनवाने का प्लान है। आप खूबसूरत सी लटकन लेकर ऐसा ट्यूब पैटर्न ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये बहुत ही बोल्ड लुक देगा। 

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

सिंपल राउंडनेक ब्लाउज

राउंडनेक ब्लाउज काफी क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देते हैं। इसे आप पतली डोरी वाली स्लीव में बनवाकर हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

डोरी वाला एंब्रायडरी ब्लाउज

बैकलेस स्टाइल में आप ब्लाउज में ऐसा डोरी वाला ये डिजाइन बनवाएंगी, तो आपकी पड़ोसने भी आपके इस स्टाइल को कॉपी करेंगी। इसे आप अपने डेली वियर में भी शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

ये सिंपल स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बहुत ही शानदार है। इसकी फुल स्लीव खूबसूरती में चार चांद लगी हैं। इस ब्लाउज को आप अपने डेली वियर में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज

अगर आप लहंगे और साड़ी के साथ कुछ अलग एक्सपेंरिमेंट करने का सोच रही हैं तो ऑफ शोल्डर पैटर्न का वेलवेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये बहुत डीसेंट लगते हैं। 

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

इंब्रायड्री ब्लाउज डिजाइन

अगर किसी खास आउटफिट से साथ ब्लाउज पेयर करना है, तो आपको इस तरह के इंब्रायड्री ब्लाउज को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।

Image credits: Sana Sultan/instagram

बलमा बार-बार लेंगे बलाएं, जब Sayali Sanjeev सी बॉडी पर सजाएंगी 9 साड़ी

मल्ला के LOOK से होगा हल्ला, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 Trendy Blouse

पिया का बीवी के लिए डोलेगा जिया! पहनें Kratika Malik सी 8 Saree-Suit

Kritika Kamra की 8 ट्रेंडी साड़ी, ब्लाउज को देख खरीदे का मचल उठेगा मन