Hindi

अरबपति बिटिया लगी पक्की खानदानी, बड़ी-छोटी भाभी का फैशन किया पानी-पानी

Hindi

ईशा अंबानी के नए फोटोज

अरबपति परिवार की लाडली और बिजनेसवुमन ईशा अंबानी के फोटोज भी राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग से सामने आ गए हैं। इस नए लुक में ईशा एक्ट्रेसेस तक के पार्टी लुक्स फेल कर रही हैं।

Image credits: @anaitashroffadajania instagram
Hindi

कस्टम मेड अटायर

ईशा को गॉर्जियस बॉडीकॉन गाउन पहनें देखा जा सकता है। आशी स्टूडियो के इस कस्टम मेड अटायर में ऊपर बॉडीसूट था, जिसके साथ ओटीटी डीटेल की नेकलाइन थी। 

Image credits: @anaitashroffadajania instagram
Hindi

ईशा का एलिगेंट लुक

ईशा ने अपने लुक में एलिमेंट को और बढ़ाने के लिए, इसमें बीड्स की स्ट्रिंग्स से लोअर पोर्शन रेडी किया गया। ईशा ने इस ड्रमैटिक टच के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स एंड रिंग पेयर किए। 

Image credits: @anaitashroffadajania instagram
Hindi

फिलॉसफी की गिंगम ड्रेस

ईशा ने फिलॉसफी की गिंगम ड्रेस पहनी है। इस मिडी में लो-कट स्क्वेर नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ स्पगैटी स्ट्रैप्स पेयर किए गए थे। लेग पोर्शन पर फ्रंट स्लिट डाली गई थी।

Image credits: @anaitashroffadajania instagram
Hindi

इस लेबल की चुनी ड्रेस

ईशा को लेबनानी लग्जरी लेबल जॉर्जिस होबेका के कपड़ों को चुना। क्रीम टोन के स्किनफिट सीमलेस अपर वेअर के साथ ईशा के लिए मैक्सी स्कर्ट पेयर की थी, जिसे फ्रिंज्ड स्टाइल में काटा गया था।

Image credits: @anaitashroffadajania instagram
Hindi

चुनीं डायमंड जूलरी

ईशा की स्कर्ट के वेस्ट एंड बट पोर्शन हेवी गोल्डन वर्क से सजे थे। जूलरी में हार्ट शेप्ड डायमंड वाले नेकपीस और बड़े हीरों से सजे ईयररिंग्स और अंगूठी पहनी थी।

Image credits: @anaitashroffadajania instagram

चबी गर्ल्स का दिखेगा कर्वी फिगर! Huma Qureshi सी 7 साड़ियां पहनें तो

फूल सी लगेंगी कूल, जब कॉलेज में पहनेंगी नितांशी गोयल की सिंपल कुर्ती

Sana Sultan से चुनें 10 Blouse Designs, पतली कमर पर मिलेगी नवाबी नजाकत

बलमा बार-बार लेंगे बलाएं, जब Sayali Sanjeev सी बॉडी पर सजाएंगी 9 साड़ी