Hindi

चबी गर्ल्स का दिखेगा कर्वी फिगर! Huma Qureshi सी 7 साड़ियां पहनें तो

Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

अभिनेत्री हुमा ने येलो शेड में प्रिंटेड साड़ी को कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज चुना है। जो कि उनके लुक को समर सीजन के लिए बेस्ट बना रहा है। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

थाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी

चबी गर्ल्स अगर हॉट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की थाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी जरूर ट्राई करें। इसके साथ बोल्ड लुक अपनाने के लिए एक्ट्रेस ने ट्यूब ब्लाउज वियर किया है। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

सिल्वर सेक्विन साड़ी

इस सिल्वर कलर की सेक्विन साड़ी में हुमा एकदम रॉयल लग रही हैं। साथ में डीपनैक ब्लाउज में हुमा का बोल्ड अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है।

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट शीर साड़ी डिजाइन

गोल्डन शिमर के साथ आने वाली इस तरह की ट्रांसपैरेंट शीर साड़ी डिजाइन पार्टी वाइब देती है। साथ ही ब्लैक कलर हमेशा पतला दिखाने में मदद करता है। ऐसे में आप इसे जरूर ऑप्शन में रखें।

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस इस पिंक कलर की सिल्क साड़ी में रॉयल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग श्रग कैरी किया है जो कि चार चांद लगाने का काम कर रहा है। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

ओपन हेयरस्टाइल के साथ हुमा इस फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सिंगल कलर का ब्लाउज पेयर अब किया है जो कि परफेक्ट मैच दे रहा है। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

लेस बॉर्डर वाली क्रेप साड़ी

अगर सिंगल कलर की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो आप हुमा की तरह ऐसी लेस बॉर्डर वाली क्रेप साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज रहनकर आप पतली लग सकती हैं। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram

फूल सी लगेंगी कूल, जब कॉलेज में पहनेंगी नितांशी गोयल की सिंपल कुर्ती

Sana Sultan से चुनें 10 Blouse Designs, पतली कमर पर मिलेगी नवाबी नजाकत

बलमा बार-बार लेंगे बलाएं, जब Sayali Sanjeev सी बॉडी पर सजाएंगी 9 साड़ी

मल्ला के LOOK से होगा हल्ला, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 Trendy Blouse