Hindi

रंग सांवला है तो न हों परेशान! Poulomi Das की तरह चुनें 8 Blouse Hacks

Hindi

वन शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

स्टाइलिश और हटके लुक के लिए इस तरह के बोल्ड और स्लीवलेस पैटर्न में वन शोल्डर ट्यूब ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया जा सकता है। यह साड़ी या लहंगे के साथ सुंदर लगेंगे।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

पर्ल एंड स्टोन स्लीवलेस ब्लाउज

स्टाइलिश और हटके लुक के लिए इस तरह के बोल्ड और स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया जा सकता है। यह साड़ी या लहंगे के साथ सुंदर लगेंगे।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

डीप V नेकलाइन ब्लाउज

लहंगे या साड़ी के साथ स्टाइलिश डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज यंग गर्ल्स पर काफी सूट करेंगे।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

मल्टी कलर हार्ट नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ हार्ट शेप नेक ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया है। ये मल्टी कलर स्ट्राइप पैटर्न में है। इसके साथ ज्वेलरी इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

आइवरी एंब्रायडरी ब्लाइज

व्हाइट कलर की साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह के आइवरी एंब्रायडरी ब्लाइज डिजाइन को कैरी किया जा सकता है। यह लुक को और स्टाइलिश बना देते हैं।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

बनारसी बॉर्डर ट्रेडिशनल ब्लाउज

सिल्क साड़ी के साथ आप इस तरह के बनारसी बॉर्डर ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। यह दिखने में बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Poulomi Das/instagram
Hindi

बोल्ड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ बोल्ड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस तरह के शाइनी साटन ब्लाउज डिजाइन पार्टी में पेयर किए जा सकते हैं।

Image credits: Poulomi Das/instagram

अरबपति बिटिया लगी पक्की खानदानी, बड़ी-छोटी भाभी का फैशन किया पानी-पानी

चबी गर्ल्स का दिखेगा कर्वी फिगर! Huma Qureshi सी 7 साड़ियां पहनें तो

फूल सी लगेंगी कूल, जब कॉलेज में पहनेंगी नितांशी गोयल की सिंपल कुर्ती

Sana Sultan से चुनें 10 Blouse Designs, पतली कमर पर मिलेगी नवाबी नजाकत