रकुल प्रीत सिंह के 8 ब्लाउज डिजाइन, हैवी ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप
Other Lifestyle Jun 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज डिजाइन
ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स नेट का ब्लाउज काफी एलिगेंट लुक देता हैं। आप रकुल प्रीत सिंह के इस ब्लाउज डिजाइन कॉपी करके अपर पार्ट को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप पिंक ब्रालेट ब्लाउज
फुल ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करता है। आप साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनकर बोल्ड लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड डोरी ब्लाउज
रेड कलर के डोरी स्ट्रैप ब्लाउज में रकुल प्रीत सिंह सेसी लुक दे रही हैं। इस तरह का ब्लाउज साड़ी या लहंगे पर काफी अच्छी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज
अगर आप साड़ी या लहंगे पर चोली कट ब्लाउज पहनती है तो फिर रकुल के इस डिजाइन को चुने। डीप नेकलाइन वाले इस ब्लाउज का स्लीव्स फुल रखा गया है।हैवी ईयरिंग्स के साथ इसे जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज
सिल्क की साड़ी की अपनी गरिमा होती है। इसे ट्रेडिशनल तरीके से पहनने पर ही असली खूबसूरती उभर कर सामने आती है। आप इस तरह की साड़ी के साथ रकुल की तरह ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी-शेप ब्लाउज
लहंगा या साड़ी के साथ आप वी-शेप डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनक बवाल लग सकती हैं। आप इस तरह की ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन
कॉटन या लिनेन साड़ी के साथ ज्यादा भड़कीला ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए। आप सिंपल स्ट्रैप राउंड नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज
हैवी ब्रेस्ट को अच्छे से हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज सपोर्ट करता है। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी-लहंगा के साथ स्कर्ट से भी जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज
अगर आपका फिगर अच्छा है तो इस तरह का ब्लाउज पहनकर बवाल लग सकती हैं। ट्यूब ब्लाउज ट्रेंड में भी रहता है।