Hindi

घर में खिलखिलाएंगे लड्डू गोपाल, इन चीजों का लगाएं भोग

Hindi

लड्डू गोपाल को कैसे रखना है

अगर आप लड्डू गोपाल को अपने घर में रखते हैं तो उनका एक बच्चे की तरह ख्याल रखें। जगाने से लेकर सुलाने तक मंत्रों का प्रयोग करें। हर रोज स्नान के बाद उन्हें खाना खिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

हर दिन चढ़ाएं अलग-अलग प्रसाद

लड्डू गोपाल को अपने बच्चे की तरह हर दिन कुछ अलग-अलग बनाकर खिलाएं। आइए बताते हैं सोमवार से लेकर रविवार तक आप कान्हा जी को क्या खिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खीर

सोमवार को आप दूध चावल और ड्राई फ्रूट्स डालकर खीर बनाएं। मीठे के लिए गुड़ का प्रयोग करें। कान्हा जी को खीर बहुत पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

लाल फल

लड्‌ड् गोपाल को मंगलवार को लाल रंग के फल से भोग लगाना बहुत शुभ होता है। अनार दाना, चेरी, स्ट्रॉबरी,या फिर सेब उन्हें खिला सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रोटी सब्जी

बुधवार को आप कान्हा जी को बिना प्याज-लहसुन के शुद्ध तरीके से बने रोटी-सब्जी का भोग लगाएं। लड्डू गोपाल का बर्तन अलग होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

लड्डू -केसर पेड़ा

गुरुवार को आप लड्डू गोपाल को पीले रंग का भोग लगाएं। केसर लड्डू-पेड़ा, मलाई पेड़ा खिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मक्खन मलाई

शुक्रवार को आप घर में निकाली गई मक्खन के साथ मिश्री का भोग लगा सकते हैं। बाल गोपाल को मक्खन बहुत ही प्रिय हैं।

Image credits: social media
Hindi

खिचड़ी

शनिवार को खिचड़ी खाना शुभ माना गया है। बिना प्याज -लहसुन के खिचड़ी बनाएं और घी डालकर लड्डू गोपाल को भोग लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और मलाई

रविवार को आप ड्राई फ्रूट्स के साथ मलाई और मिश्री का भोग लगा सकते हैं। लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी पत्ता डालना ना भूलें। बिना तुलसी के भोग भगवान स्वीकार नहीं करते हैं।

Image credits: social media

मैक्सी में यूं लगीं सेक्सी, जानें Isha Ambani ने क्यों खर्चे 8 लाख

सोनाक्षी सिन्हा के ये 8 ग्रीन OUTFIT, सावन में दिलों में लगा देगी आग

साड़ी कैंसर तेजी से पसार रहा पैर, भारत के इस शहर में बढ़ रहे मरीज

रकुल प्रीत सिंह के 10 ब्लाउज डिजाइन, हैवी ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप