खानदानी रईसी Office में झलकेगी, Velvet Kurti में चुनें 7 Neckline Idea
Hindi

खानदानी रईसी Office में झलकेगी, Velvet Kurti में चुनें 7 Neckline Idea

एंब्रायडरी नेक राउंड वी कट नेकलाइन
Hindi

एंब्रायडरी नेक राउंड वी कट नेकलाइन

ऐसी एंब्रायडरी नेक राउंड वी कट नेकलाइन आप पर अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह के नेकलाइन वाली कुर्ती आपको रेडीमेड में 200 से 500 रुपये में मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
बंगदला स्ट्रैंड नेकलाइन डिजाइन
Hindi

बंगदला स्ट्रैंड नेकलाइन डिजाइन

आप चाहें तो सिंपल कुर्ता खरीदकर इसमें ऐसा लेस वाला बंगदला स्ट्रैंड नेकलाइन डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी कुर्ती, ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट चॉइस रहेगी। 

Image credits: social media
कीहोल डोरी स्टाइल नेकलाइन
Hindi

कीहोल डोरी स्टाइल नेकलाइन

यूनिक स्टाइल के लिए आप वेलवेट कुर्ती में ऐसी कीहोल डोरी स्टाइल नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें आप पाइपिन कराके डिजाइन को इंहेंस कराना ना भूलें।

Image credits: social media
Hindi

दीया कट सादा नेकलाइन

सादा गला फ्रंट में रखना है तो आप ऐसी दीया कट प्लेन नेकलाइन तैयार करा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती डिजाइनर लुक पाएगी और लुक भी स्टाइलिश लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल वी नेकलाइन डिजाइन

आप अपनी ऑफिस वाली वेलवेट कुर्ती के लिए ऐसा सिंपल वी नेकलाइन डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती और भी सुंदर लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी वर्क राउंड नेकलाइन

आप ऐसा एंब्रायडरी वर्क राउंड नेकलाइन अपने सूट या कुर्ती पर डिजाइन करा सकती हैं। इससे कुर्ती अच्छी लगेगा। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

1K की गोल्डन ज़री वर्क साड़ी में लगेंगी क्वीन,देखें Abha Paul का लुक

ओवल शेप फेस Girls दिखेंगी सुंदर+सलोनी! बनाएं किंजल बहू से 7 Hairstyle

Heavy Bust लगेगा सुडैल, वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज Ideas से निखारें साड़ी

नाती नातिन को दें गॉडेस की 8 चेन डिजाइन, बेटी का ससुराल में बढ़ेगा मान