ऐसी एंब्रायडरी नेक राउंड वी कट नेकलाइन आप पर अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह के नेकलाइन वाली कुर्ती आपको रेडीमेड में 200 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
आप चाहें तो सिंपल कुर्ता खरीदकर इसमें ऐसा लेस वाला बंगदला स्ट्रैंड नेकलाइन डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी कुर्ती, ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट चॉइस रहेगी।
यूनिक स्टाइल के लिए आप वेलवेट कुर्ती में ऐसी कीहोल डोरी स्टाइल नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें आप पाइपिन कराके डिजाइन को इंहेंस कराना ना भूलें।
सादा गला फ्रंट में रखना है तो आप ऐसी दीया कट प्लेन नेकलाइन तैयार करा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती डिजाइनर लुक पाएगी और लुक भी स्टाइलिश लगेगा।
आप अपनी ऑफिस वाली वेलवेट कुर्ती के लिए ऐसा सिंपल वी नेकलाइन डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती और भी सुंदर लगेगी।
आप ऐसा एंब्रायडरी वर्क राउंड नेकलाइन अपने सूट या कुर्ती पर डिजाइन करा सकती हैं। इससे कुर्ती अच्छी लगेगा। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे।