Hindi

50 पार लगेंगी अपार सुंदर! SRK की बीवी जैसी पहनें 7 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

फॉर्मल या डेली वियर लुक के लिए आप इस तरीके की सिल्क सीथ्रू साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर सीक्विन साड़ी

सटल और ग्लैमरस लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके की सीक्विन वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको फ्लोरल और कट दाना वर्क में डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट स्टाइल नेट साड़ी

हैवी थ्रेड वर्क या एंब्रायडरी स्टाइल में ट्रांसपैरेंट स्टाइल नेट साड़ी कमाल लगती हैं। आपको इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सी थ्रू शिमर साड़ी

गोल्डन बॉर्डर वर्क हमेशा हैवी लुक देने में मदद करता है। इस तरह की सी थ्रू शिमर साड़ी अगर आप कैरी करेंगी तो ये आपकी खूबसूरती को निखार देगी।

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी लुक

प्लेन साटन साड़ी में आपको कई कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी को कंट्रास्ट गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल डुअल शेड साड़ी लुक

दिन के फंक्शन में सटल लुक कैरी करना चाहती हैं तो यह लाइट वर्क साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस तरीके की सॉफ्ट फैब्रिक वाली साड़ी आपको लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram

पिया पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें प्रणिता सुभाष सी 10 शिमरी ड्रेस

पेस्टल लहंगा-फुल स्लीव ब्लाउज रकुल ने कॉपी किया इस एक्ट्रेस का लुक

Ivory में लगेंगी परी! पहनें हटकर दिखने वाले 7 यूनिक आउटफिट

दीदी की शादी में कुड़ियां होंगी फिदा, चुनें जैकी भगनानी से 8 कुर्ते