Hindi

पिया पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें प्रणिता सुभाष सी 10 शिमरी ड्रेस

Hindi

ग्रीन शिमरी गाउन

स्लीवलेस फिश कट शिमरी गाउन में साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष एलिगेंट लग रही हैं। अपने पिया के संग अगर पार्टी में जा रही हैं तो फिर इस तरह की ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी ड्रेस

अगर आप प्यारी सी लुक की तलाश में है। तो आपकी खोज यहां आकर पूरी हो जाती है। फुल स्लीव्स सीक्वेंस ड्रेस को वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट कट गाउन

वन शोल्डर स्लिट कट लॉन्ग गाउन में प्रणिता सुभाष गॉर्जियस लुक दे रही हैं। अगर घर का माहौल बोल्ड ड्रेस पहनने की इजाजत देता है तो फिर इस ड्रेस को वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन शिमरी ड्रेस

अगर फिगर प्रणिता सुभाष की तरह है तो फिर आप उनके इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं। डिस्को नाइट पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ इस लुक को अपना बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर बॉडी हैंगिग गाउन

सिल्वर शिमरी गाउन में सोबर लुक आता है। सिंपल मेकअप में भी ये ड्रेस आपके चेहरे पर गजब का निखार लेकर आता है। पिया के बर्थ डे पार्टी में आप इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सीक्वेंस स्ट्रेट गाउन

लेग को फ्लॉन्ट करती साउथ एक्ट्रेस अदाओं से भरी पोज दे रही हैं। सीक्वेंस वर्क से सजा ये ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस

अगर आप सेसी लुक की तलाश में हैं तो फिर ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पर गोल्डन वर्क किया गया है। जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फिश कट गाउन

ब्लैक कलर के प्लेन गाउन के अपर पार्ट पर शिमरी वर्क दिया गया है। इसमें एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गाउन विद वन साइड शरग

लाइट ग्रीन कलर के प्लेटेड गाउन को यूनिक लुक देने के लिए पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजा शरग जोड़ा गया है। वन शोल्डर शरग के साथ एक्ट्रेस का लुक ऑसम लग रहा है। 

Image credits: Instagram

पेस्टल लहंगा-फुल स्लीव ब्लाउज रकुल ने कॉपी किया इस एक्ट्रेस का लुक

Ivory में लगेंगी परी! पहनें हटकर दिखने वाले 7 यूनिक आउटफिट

दीदी की शादी में कुड़ियां होंगी फिदा, चुनें जैकी भगनानी से 8 कुर्ते

बनारसी-कांजीवरम लगेगी लखटकिया! चुनें Nayanthara सी 8 ट्रेंडी जूलरी