पेस्टल लहंगा-फुल स्लीव ब्लाउज रकुल ने कॉपी किया इस एक्ट्रेस का लुक
Other Lifestyle Feb 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रकुल प्रीत का वेडिंग लुक
रकुल प्रीत ने पेस्टल पिंक कलर का लहंगा चुना। जिसपर पिंक और व्हाइट कलर के फ्लावर डिजाइन का वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना, जिसकी आस्तीन ट्रांसपेरेंट है।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल लाइटवेट चुन्नी की पेयर
रकुल प्रीत ने अपने लहंगे के साथ डबल चुन्नी कैरी की। उन्होंने शोल्डर पर एक नेट की लाइटवेट चुन्नी डाली। इसके अलावा उन्होंने एक नेट की फ्लावर वर्क की हुई चुन्नी अपने सिर पर कैरी की।
Image credits: Instagram
Hindi
रकुल की ज्वेलरी ने किया सबका ध्यान आकर्षित
रकुल प्रीत ने हैवी कुंदन-डायमंड का नेकलेस पहनना। इसके साथ हैवी मांग टीका और उसी से मिलते हुए इयररिंग्स पहने। परिणीति की तरह उन्होंने भी पिंक कलर का चूड़ा अपनी वेडिंग के लिए चुना।
Image credits: Instagram
Hindi
वेडिंग ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई रकुल प्रीत
कई सेलिब्रिटीज अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहन चुकी हैं। ऐसे में रकुल प्रीत के लुक को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने अथिया शेट्टी के वेडिंग लुक को कॉपी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
अथिया शेट्टी का वेडिंग लुक
पिछले साल शादी के बंधन में बंधी अथिया शेट्टी ने भी इसी तरीके का पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था और उसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज, हैवी ज्वेलरी और सेम मेकअप ही किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
यूजर्स बोले सेम डिजाइनर से लहंगा बनवाने का नतीजा
सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत और अथिया शेट्टी के लुक को लगभग एक जैसा कहा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि इन दोनों के लहंगे में कोई भी ज्यादा अंतर नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टाइलिश लुक में नजर आए जैकी भगनानी
जैकी ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके ऊपर थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का शॉल कैरी किया, पगड़ी पर एमराल्ड का ब्रोच लगाया और एक कुंदन माला कैरी की।