Hindi

बनारसी-कांजीवरम लगेगी लखटकिया! चुनें Nayanthara सी 8 ट्रेंडी जूलरी

Hindi

स्टोन वर्क जूलरी सेट

इस तरह के नेकलेस को आप बेज कलर साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें गोल्डन वर्क ज्वेलरी को पर्ल डिजाइन में खरीद सकती हैं। जिसे आप किसी भी पार्टी या शादी में वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन गोल्ड जूलरी

एवरग्रीन गोल्ड जूलरी, आप किसी भी एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत व हमेशा रॉयल ही दिखाई देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर स्टोन जूलरी सेट

अगर आपकी साड़ी रेड है तो कंट्रास्ट में हल्का ग्रीन टच देकर आप फोटो में दिखाए गए जूलरी सेट को वियर कर सकती हैं। जिससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत बनेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल एंड गोल्ड जूलरी

ये काफी क्लासी लगती है और आप इन्हें वियर करने में कम्फर्टेबल रहेंगी। आप इसमें पर्ल नेकलेस के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड चेन के साथ पर्ल नेकलेस भी मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बीड्स डिजाइन जूलरी

अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो इसके साथ आप बीड्स वाली जूलरी वियर कर सकती हैं। ये काफी सुंदर दिखती है। आप इसमें मल्टीकलर बीड्स भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन एंड कुंदन वर्क जूलरी

आप स्टोन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है। इनकी खास बात ये होती है कि इसे आप अलग-अलग कलर वाले आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट सियाराम डिजाइन जूलरी

पॉवर और स्टेटमेंट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप साड़ी के साथ हैवी सियाराम डिजाइन जूलरी पहन सकती हैं। सिंगल, मल्टी लेयर में बीड्स या पर्ल वाली स्टाइल में इसे चुनें।

Image Credits: instagram