दूल्हे की सालियों के लिए लाजवाब रहेंगे Rakul Preet के 7 लहंगे
Hindi

दूल्हे की सालियों के लिए लाजवाब रहेंगे Rakul Preet के 7 लहंगे

ब्लॉक डिजाइन लहंगा
Hindi

ब्लॉक डिजाइन लहंगा

यह ब्लॉक डिजाइन लहंगा आप संगीत पार्टी के लिए रख सकती हैं। इस लहंगे को आप मिनिमल जूलरी के साथ कैरी करें, इसे आप किसी भी कलर की फैब्रिक के साथ बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
ट्राय शेड पेस्टल लहंगा
Hindi

ट्राय शेड पेस्टल लहंगा

ट्राय शेड पेस्टल लहंगा आप किसी भी फंक्शन के लिए विश लिस्ट में रख सकती हैं। लुक को फैशनेबल बनाने के लिए आप इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
सीक्विन वर्क लहंगा
Hindi

सीक्विन वर्क लहंगा

इस तरह का सीक्विन वर्क लहंगा आप कॉकटेल पार्टी या मेंहदी फंक्शन के लिए रख सकती हैं। सिंपल लहंगे के साथ आप हेवी वर्क वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक पेस्टल लहंगा

हल्दी के लिए आप रकुल का ये पिंक पेस्टल लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लहंगा के साथ आप डीप नेक हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

प्रिंटेड लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो रकुन के इस लुक को स्टाइल करें। इसके साथ हैवी जूलरी की जगह सिर्फ सिंपल नेकलेस पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ वाइट प्रिट

अगर आप दुल्हन की सहेली हैं तो ये ऑफ वाइट लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ आप मैचिंग पर्स जरूर कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

टुले डिजाइन लहंगा

सहेली की शादी में डांस का चांस नहीं छोड़ना चाहती हैं तो टुले डिजाइन के लहंगे को चुन सकती हैं। हैवी ब्लाउज और एंब्रायडरी वाली बेल्ट के साथ खूबसूरत लुक पाएं। 

Image credits: instagram

ठंडे नजारों संग लें ऊंचाई का मजा? Maharashtra में घूमें 7 हिल स्टेशन

शॉर्ट हेयर के साथ एथनिक ड्रेस भी लगेगी हसीन, जेनिफर विंगेट से लें IDEA

भाई की शादी में लगेगी कमसिन कली, स्चिट करवाएं शक्ति जैसे 10 ब्लाउज

Baby हो जाएगा बीमार! ब्रेस्टफीडिंग मदर भूलकर भी ना खाएं 8 चीजें