अनमोल अंबानी की साली है बेहद स्टाइलिश, राधिका और श्लोका से है टक्कर
Other Lifestyle Feb 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अनमोल अंबानी की साली हैं नृति शाह
कृशा शाह की बहन और अनमोल अंबानी की साली नृति शाह काफी स्टाइलिश हैं। वो एक फैशन ब्लॉगर हैं। नृति एक बच्चे की मां हैं। लेकिन वो काफी यंग नजर आती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
श्लोका-राधिका को देती हैं टक्कर
खूबसूरती और स्टाइल के मामले में नृति श्लोका और राधिका मर्चेंट को टक्कर देती हैं। एक बच्चे की मां होने के बाद भी उनका फिगर काफी अच्छा है।
Image credits: Instagram
Hindi
मास कम्युनिकेश में की पढ़ाई
बात अ गर नृति के एजुकेशन की करें तो उन्होंने लॉज एंजिलिस से मीडिया-संचार और पत्रकारिता में डिग्री हासिल की है। वो अभी अपने पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कृशा का किया कन्यादान
नृति शाह ने अपनी बहन कृशा का कन्यादान किया। दोनों बहनें एक दूसरे के बेहद करीब हैं। बहन के हाथों कन्यादान करना लीक से हटकर कदम माना गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
बड़े ब्रांड को करती हैं प्रमोट
नृति शाह अपनी मां के साथ फैशन इंडस्ट्री से जुड़े काम भी करती हैं। वो बड़े ब्रांड को प्रमोट करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वेस्टर्न ड्रेस लगती है कयामत
नृति इंडियन ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी कयामत लगती हैं।स्कर्ट और ब्रालेट क्रॉप टॉप में बोल्ड लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यूनिक ज्वेलरी डिजाइन
ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ नृति ने यूनिक ज्वेलरी पहना है। सिल्वर नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ उन्होंने चश्मा जोड़कर अलग लुक क्रिएट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन वनशोल्डर ड्रेस
ग्रीन कलर के स्लिट कट वन शोल्डर ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप नृति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।