Hindi

हर मौके पर लगेंगी देसी कुड़ी, 7 तरह के दुपट्टे से वॉर्डरोब को सजाएं

Hindi

बनारसी दुपट्टा

अगर आपको किसी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए कुछ भारी और ट्रेडिशनल चाहिए तो बनारसी दुपट्टा बेस्ट चॉइस है। रिच सिल्क फैब्रिक और जरी की बारीक कढ़ाई इसे क्लासिक और टाइमलेस बनाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा पंजाबी पहनावे में इसकी खास पहचान है। ब्राइट थ्रेडवर्क इसे हर पार्टी के लिए खास बना देता है। फुलकारी दुपट्टा आप किसी भी रंग के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटापट्टी दुपट्टा

इन दिनों गोटापट्टी दुपट्टे का ट्रेंड चल रहा है। राजस्थानी गोटापट्टी वर्क वाले दुपट्टे आप प्लेन सूट के साथ कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पटोला दुपट्टा

पटोला दुपट्टा दुनियाभर में फेमस है। हल्के और मुलायम कॉटन या जॉर्जेट पर की गई खूबसूरत प्रिंट हर सूट को खास बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मधुबनी प्रिंट दुपट्टा

मधुबनी प्रिंट दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लगता है। सिल्क या कॉटन फैब्रिक में आप मधुबनी प्रिंट दुपट्टा ले सकती हैं। प्लेन सूट या प्रिटेंड सूट के साथ यह परफेक्ट दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी दुपट्टा

कलमकारी दुपट्टा काफी कलरफुल होता है। इसमें मोर, फूल-पत्तियों और कलगी का डिजाइन बनाया जाता है। कॉन्ट्रास्ट रंग के सूट के साथ ये काफी सुंदर लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चंदेरी दुपट्टा

चंदेरी दुपट्टा प्लेन सूट से लेकर प्रिटेंड सूट के लिए परफेक्ट रहता है। चंदेरी के दुपट्टे सिल्क कॉटन, प्योर सिल्क और चंदेरी कॉटन फैब्रिक्स में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

GHKPM की सई सी लगेंगी संस्कारी, पहनें आयशा सिंह से 8 सोबर और क्लासी लहंगे

Sawan की सोमवारी को पहनें ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी, देखें 7 डिजाइंस

दोगुनी बढ़ जाएगी सावन की खूबसूरती! सुहागन आलता+मेहंदी संग ऐसे सजाएं पैर

Sawan में पहनें 6 डार्क ग्रीन सूट, संस्कारी रंगत देख सास पिघल जाएगी