8 Cotton Blouse Design से भरें अलमारी, नारी हर साड़ी में लगेगी प्यारी!
Other Lifestyle Mar 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कॉलर ब्लाउज डिजाइन
कॉलर ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। कॉटन साड़ी के साथ आप चेल्सी कॉलर वाले इस ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन
इस तरीके के ब्लाउज में आपका चेस्ट एरिया अच्छे से कवर रहेगा। लेकिन नेकलाइन अच्छे से हाइलाइट होगी। चाहे तो प्रिंटेड और प्लेन दोनों में ऐसा फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन बनवा लें।
Image credits: Our own
Hindi
पफी स्लीव लेस ब्लाउज डिजाइन
इस तरीके के ब्लाउज डीप नेकलाइन के साथ बनाए जाते हैं। इनकी पफी स्लीव्स की हाईलाइट डिजाइन क्रिएट करती हैं। इसमें आप पाइपिन भी साड़ी के कलर के कपड़े से करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टैंड कॉलर V नेक ब्लाउज
ऐसे कॉटन ब्लाउज डिजाइन कई लड़कियों को पसंद होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे किसी भी ओकेजन या फिर ऑफिस में स्टाइल किया जा सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
हार्ट नेकलाइन कॉटन ब्लाउज
इसकी नेकलाइन और स्लीव्स दोनों डिफरेंट होती है जिसकी वजह से ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है। इसमें आप आगे बटन का डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्रिल ब्लाउज डिजाइन
कॉटन साड़ी कई बार पहनने के बाद सिंपल लगती है। ऐसे में आप उनके साथ ऐसे फ्रिल वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज डिजाइन आप टेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेमी बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
आजकल सेमी बोट नेक में आपको कई अलग-अलग तरह के डिजाइन मिलेंगे। जिन्हें आप स्टाइल कर सकती हैं। इन्हें सिंपल डिजाइन वाली साड़ी के साथ पहनेगी तो ज्यादा सुंदर लगेंगी।