Other Lifestyle

गर्मी में दम से आराम देंगी मोनालिसा सी 7 कॉटन साड़ी, 1K में मिल जाएंगी!

Image credits: Our own

हैंडप्रिंटेड कॉटन साड़ी

क्रीम और रेड कलर में यह हैंडप्रिंटेड साड़ी बहुत खूबसूरत है। इसके साथ मोनालीसा ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। ये आपको आसानी से 1000 रुपये तक में मिल जाएगी।

Image credits: Our own

लिनेन कॉटन साड़ी

कॉटन लिनेन फैब्रिक में यह साड़ी ऑफ व्हाइट कलर में कमाल लग रही है। इस पर फूल-पत्ते बने हैं। इसके साथ ब्रालेट सही मैच है। 

Image credits: Our own

हैंडलूम कॉटन साड़ी

पिंक और व्हाइट प्रिन्ट वाली यह कॉटन साड़ी सुन्दर और हैंडलूम है। इस पर फ्लोरल पैटर्न बने हैं, जिसकी वजह से ये काफी सुंदर लग रही है। 

Image credits: Our own

खेश मल कॉटन साड़ी

बंगाली खेश मल कॉटन फैब्रिक में आने वाली इस तरह की साड़ियां भी कमाल की चॉइस रहेंगी। आप ऐसी साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Our own

इकत प्रिन्ट कॉटन साड़ी

मोनालीसा की रॉयल ब्लू कलर की यह साड़ी बहुत सुन्दर और प्यारी लग रही है। यह इकत प्रिन्ट कॉटन साड़ी है, जिसे आप अंडर 1000 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: Our own

जयपुरी कॉटन साड़ी

लाइट ग्रीन कलर की यह साड़ी सिंपल और क्लासिक सोबर है। ये जयपुरी कॉटन साड़ी है जो गोल्डन बॉर्डर की वजह से प्यारी दिख रही है। 

Image credits: Our own

सेमी कॉटन एंड जॉर्जेट साड़ी

यह एक रेडी टू वियर मिक्स फैब्रिक साड़ी है। इसमें सेमी कॉटन एंड जॉर्जेट ब्लेंड है जिसके साथ आप मैचिंग कॉटन फैब्रिक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Our own