ईद की पार्टी में चमकेंगी आप, बस पहन लें आमना शरीफ के 10 सूट डिजाइन
Hindi

ईद की पार्टी में चमकेंगी आप, बस पहन लें आमना शरीफ के 10 सूट डिजाइन

लाइट पिंक सीक्वेंस एंड लेस वर्क सूट
Hindi

लाइट पिंक सीक्वेंस एंड लेस वर्क सूट

लाइट पिंक कलर का सूट काफी सुंदर लुक क्रिएट  करता है। आमना शरीफ के सूट पर सीक्वेंस और लेस का खूबसूरत वर्क किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के सूट को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
येलो जाली वर्क डिजाइनर सूट
Hindi

येलो जाली वर्क डिजाइनर सूट

लड्डू पीला कलर का यह सूट अपने आप में काफी यूनिक हैं। गौर से देखेंगे तो पूरे सूट पर जाली वर्क किया गया है। दुपट्टे पर भी सेम पैटर्न हैं। लेकिन सलवार को प्लेन लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram
जॉर्जेट सूट
Hindi

जॉर्जेट सूट

मल्टीकलर जॉर्जेट सूट काफी खूबसूरत लग रहा है। ईद पर अगर आप इस तरह के सूट को पहनती हैं तो चमक देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड ग्रीन अनारकली सूट

समर के मौसम के लिए कॉटन सिल्क अनारकली सूट काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्लावर प्रिटेंड सूट आप ईद पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक वेलवेट सूट

ब्लैक कलर का वेलवेट सूट काफी डैशिंग लुक देता हैं। गले पर गोल्डन काम किया गया है जो इस पर काफी जच रहा हैं। इस तरह के सूट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

व्हाइट कलर के अनारकली अंगरखा स्टाइल सूट में आमना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट को आप ईद पर पहनकर कंफर्टेबल और स्टाइलिश महसूस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड अनारकली सूट

ईद पर अगर आप हैवी वर्क वाले सूट को तव्वजों नहीं देना चाहती हैं तो फिर इस तरह के सूट को कैरी कर सकती हैं। रेड कलर का प्रिटेंड अनारकली सूट ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शरारा सेट

लेस वर्क से सजा पिंक शरारा सेट ईद के लिए परफेक्ट आउटफिट है। कम कीमत में आपको इस तरह की ड्रेस मिल जाएगी। जो देखने में काफी कूल लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

लाइट ब्लू कलर का चिकनारी सूट बहुत ही सोबर लगता है। इसे पहनकर आप समर में कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड स्ट्रैप सूट

अगर आपको स्लीवलेस पहनने से परहेज नहीं है तो फिर इस तरह के सूट को अपना वार्डरोब में जरूर रखें। यह बोल्ड के साथ ब्यूटीफुल भी लगता है। 

Image credits: Instagram

मॉम को घुमाएं दिल्ली के 5 सस्ते शॉपिंग मार्केट, मम्मी भी खुश और आप भी

Old Fashion नहीं होते 5 ब्लाउज डिजाइन, चुटकी में चमका देंगे कर्वी फिगर

Happy Easter 2024 पर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को भेजें ये स्पेशल मैसेज

नवरात्रि में स्टाइल करें, रश्मिका मंदाना जैसी 8 साड़ी के संग