लाइट पिंक कलर का सूट काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। आमना शरीफ के सूट पर सीक्वेंस और लेस का खूबसूरत वर्क किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के सूट को पहन सकती हैं।
लड्डू पीला कलर का यह सूट अपने आप में काफी यूनिक हैं। गौर से देखेंगे तो पूरे सूट पर जाली वर्क किया गया है। दुपट्टे पर भी सेम पैटर्न हैं। लेकिन सलवार को प्लेन लुक दिया गया है।
मल्टीकलर जॉर्जेट सूट काफी खूबसूरत लग रहा है। ईद पर अगर आप इस तरह के सूट को पहनती हैं तो चमक देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे।
समर के मौसम के लिए कॉटन सिल्क अनारकली सूट काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्लावर प्रिटेंड सूट आप ईद पर भी पहन सकती हैं।
ब्लैक कलर का वेलवेट सूट काफी डैशिंग लुक देता हैं। गले पर गोल्डन काम किया गया है जो इस पर काफी जच रहा हैं। इस तरह के सूट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
व्हाइट कलर के अनारकली अंगरखा स्टाइल सूट में आमना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट को आप ईद पर पहनकर कंफर्टेबल और स्टाइलिश महसूस कर सकती हैं।
ईद पर अगर आप हैवी वर्क वाले सूट को तव्वजों नहीं देना चाहती हैं तो फिर इस तरह के सूट को कैरी कर सकती हैं। रेड कलर का प्रिटेंड अनारकली सूट ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करता है।
लेस वर्क से सजा पिंक शरारा सेट ईद के लिए परफेक्ट आउटफिट है। कम कीमत में आपको इस तरह की ड्रेस मिल जाएगी। जो देखने में काफी कूल लगता है।
लाइट ब्लू कलर का चिकनारी सूट बहुत ही सोबर लगता है। इसे पहनकर आप समर में कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं।
अगर आपको स्लीवलेस पहनने से परहेज नहीं है तो फिर इस तरह के सूट को अपना वार्डरोब में जरूर रखें। यह बोल्ड के साथ ब्यूटीफुल भी लगता है।