मॉम को घुमाएं दिल्ली के 5 सस्ते शॉपिंग मार्केट, मम्मी भी खुश और आप भी
Other Lifestyle Mar 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
दिल्ली के 5 सस्ते बाजार
दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां आप मॉम को ले जाकर खूब सारी सस्ती खरीदारी कर सकती हैं। इन बाजारों में कपड़ों से लेकर जूलरी और कई तरह के फैंसी आइट्म काफी सस्ती रेट में मिल जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट सबसे पुराने बाजारों में से एक है। यहां आप लहंगा, शेरवानी, ज्वेलरी और शादी से जुड़े काफी सारे सामान खरीद सकते हैं। यहां आप जमकर बार्गेनिंग भी कर सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
जनपथ मार्केट
अगर सस्ते में कपड़ों और ज्वेलरी की कई वैरायटी चाहते हैं तो जनपथ मार्केट बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप कपड़े, ज्वेलरी के अलावा पेंटिंग्स और हैंडिक्रैफ्ट्स आइटम भी ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सरोजनी मार्केट
सरोजनी मार्केट सस्ती शॉपिंग की एक अच्छी जगह हो सकती है। यह दिल्ली के सेंटर में पड़ती है और इस कारण यहां तक पहुंचना भी काफी आसान है। यहां स्ट्रीट शॉपिंग आनंद ले सकते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली के पॉपुलर मार्केट में लाजपत नगर मार्केट का नाम आता है। यहां महंगे से लेकर सस्ते कपड़े और कई आइट्म मिल जाएंगे। यहां प्रीमियम क्वालिटी के सामानों पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
करोल बाग मार्केट
दिल्ली का करोल बाग मार्केट कपड़ों के लिए काफी फेमस है। इसका नाम दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में गिना जाता है। कनॉट प्लेस के नजदीक होने के कारण यहां तक पहुंचना काफी आसान है।