Hindi

सत्ता में भी साड़ियां! महंगी-महंगी साड़ी से भरी इन 8 नेताओं की अलमारी

Hindi

पैठाणी साड़ी डिजाइन

अमृता फडनवीस की साड़ियों के रंग काफी चटक होते हैं। उनकी ये पैठाणी साड़ी है। इन साड़ियों पर ज्यादातर तोते, मोर, फूल, देवी-देवताओं और आसावली की डिजाइन बनाई जाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्योर कॉटन साड़ी

प्रियंका गांधी को अक्सर कॉटन की साड़ियां पहने देखा जाता है। उनके पास एक से बढ़कर एक प्योर कॉटन की साड़ियों का कलेक्शन है। जो कि हर मौसम के लिए सदाबहार हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुरी स्टाइल लहरिया साड़ी

दीया कुमारी भी इसी लिस्ट का हिस्सा हैं। उनके वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल जयपुरी साड़ियां हैं। जैसे उनकी ये जयपुरी स्टाइल लहरिया साड़ी कमाल की चॉइस है। 

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर एंब्रायडरी वर्क साड़ी

दिव्या स्पंदना के फैशनसेंस से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी अलमारी खूब सुंदर साड़ियों से भरी हुई है। इस तस्वीर में भी उनके डिजाइन बॉर्डर एंब्रायडरी वर्क साड़ी में देखा जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम साड़ी

डिंपल यादव हमेशा अपने सिंपल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनके पास कॉटन से लेकर हैंडलूम साड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है। जिनपर हमेशा सादा थ्रेड वर्क रहता है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिटेंड सिल्क साड़ी

नवनीत राणा हमेशा सदाबहार साड़ियां चुनती हैं। उनके पास सिल्क से लेकर कॉटन तक की बॉडी हगिंग स्टाइल की शानदार साड़ियों का कलेक्शन है। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडब्लॉक कॉटन मलमल साड़ी

इकत प्रिन्ट वाली यह साड़ी मलमल कॉटन फैब्रिक से बनी है। इसकी वजह से ये सॉफ्ट और पहनने में बेहद कम्फर्टेबल भी होती है। सोनिया के पास ऐसी ही कई रॉयल साड़ियां हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी कॉटन साड़ी

चंदेरी कॉटन फैब्रिक में बनी यह साड़ी अपने डिजाइन की वजह से सबसे अलग और खास होती है। इसपर मल्टी फ्लावर और जाल एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। ये देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है। 

Image Credits: social media