Other Lifestyle

आलिया से दीपिका का बर्फीला नुस्खा, स्किन रिजूवनेट करने का करता है काम

Image credits: social media

आइस फेसवॉश का तरीका

एक कटोरे में ठंडा पानी लें। इसमें 10 से 15 बर्फ के टुकड़े डालें। अपने फेस को इसमें 10 से 15 सेकंड के लिए डिप करें, फिर बाहर निकालें। इस प्रक्रिया को चार से पांच बार दोहराएं।

Image credits: social media

रोम छिद्रों को बंद करें

बर्फ का पानी ओपन पोर्स को कसने और बंद करने में मदद कर सकता है, इससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होती है।

Image credits: social media

स्किन को तरोताजा करें

चेहरे पर बर्फ का पानी छिड़कने से या बर्फ के पानी में फेस डिप करने से स्किन तरोताजा और रिजूवनेट होती है।

Image credits: social media

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करें

बर्फ के पानी का ठंडा तापमान ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जो एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकता है।

Image credits: social media

स्किन रेडनेस को करें कम

जब आप आइस वॉटर से फेस वॉश करते हैं, तो इससे स्किन में आई रेडनेस को कम करने में मदद मिलती है। इससे सनबर्न या रोसैसिया जैसी स्थिति में भी राहत मिलती है।

Image credits: freepik

पिंपल्स को कम करें

बर्फ के पानी में फेस डिप करने से पिंपल्स की समस्या से भी राहत मिल सकती है। यह ऑयल प्रोडक्शन को कम करता है। इतना ही नहीं इससे एक्टिव पिंपल्स को भी कम किया जा सकता है।

Image credits: freepik

स्किन पफीनेस करें कम

बर्फ के पानी का ठंडा तापमान ब्लड वेसल्स को एक्टिव करने का काम करता है, जिससे त्वचा में आई सूजन और पफीनेस को कम किया जाता है।

Image credits: freepik