Hindi

साक्षी धोनी की तरह आंखों में टिका रहेगा काजल, नजर आएंगी कजरारी आंखें

Hindi

साक्षी धोनी की तरह अप्लाई करें काजल

एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी अपनी कजरारी अंखियों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं, वह जिस तरह से काजल अप्लाई करती हैं आप भी ये नुस्खे आजमा कर स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

आंखों में काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास के एरिया में अच्छी तरह से फाउंडेशन या कंसीलर लगा लें। इसके बाद लोअर लैश लाइन पर काजल लगाएं, इससे यह लंबे समय तक टिकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंपैक्ट से लॉक करें काजल

जब आप आंखों के नीचे काजल लगा रहे हैं, तो हमेशा इसे लॉक करना जरूरी है। इसके लिए आप इसे एक कंपैक्ट या लूज पाउडर से सेट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इनर कॉर्नर पर ना लगाएं काजल

काजल लगाते समय इस बात ध्यान रखें कि आंखों के इनर कॉर्नर पर कभी भी काजल नहीं लगाएं, क्योंकि इस एरिया पर काजल लगाने से आंखों से पानी निकलता है और काजल फैल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

आई एरिया को वाइप करें

काजल लगाने के कुछ समय बाद स्किन पर तेल ग्लैंड एक्टिव हो सकते हैं, ऐसे में जब आपको लगे कि आंखों से पानी आ रहा है तो अंडर आई के पास स्किन को वाइप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मज प्रूफ काजल का करें इस्तेमाल

गर्मी या बरसात में काजल का इस्तेमाल करते हैं, तो कोशिश करें कि इस समय अच्छी क्वालिटी वाला स्मज प्रूफ काजल ही लगाएं, जो आसानी से पसीने और पानी की बूंदों से फैले नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्राउन या ब्लैक आईशैडो का करें इस्तेमाल

स्मोकी आई के लिए काजल अप्लाई करने के बाद फ्लैट ब्रश से काला या ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल आंखों के नीचे करें। इससे काजल फैलता नहीं है।

Image Credits: freepik