Hindi

जिंदगी में भर देगा सुकून, जब सुनेंगे जया किशोरी की 10 मोटिवेशनल बातें

Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

आपका समय सीमित , इसलिए किसी और के लिए जी कर इसे व्यर्थ ना करें।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

दूसरे को सुधारने तब निकलना, जब खुद में कोई कमी ना हो। पहले अपनी कमियां ढूंढों। उसे ठीक करों । फिर दूसरे को सुधारने क काम करों।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपनी पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

कोई दिक्कत हो भगवान के सामने रो लों। वो आ जाएंगे। लेकिन दुनिया के सामने बिल्कुल भी मत रोना।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

आप कोई काम ये मत सोचकर कीजिए कि पूरी दुनिया इससे आकर्षित होगी। काम ये सोचकर कीजिए कि भगवान को ये अच्छा लगेगा। अगर जब ईश्वर को काम पसंद आएगा तो समझ लीजिए पूरी दुनिया आपके पीछे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

अनुमान गलत हो सकता है, पर अनुभव गलत नहीं हो सकता है।

Image credits: insta
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

परोपकार करना, दूसरों की सेवा करनाऔर उसमें जरा भी अहंकार नहीं करना, यहीं सच्ची शिक्षा है।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे हैं, थोड़ा खुद से भी कर लेना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी की मोटिवेशनल कोट्स

अगर कोई आपका दिल दुखाए, बुरा बोले तो उसे सबसे अच्छा जवाब देने का तरीका है चुप हो जाना।

Image Credits: PTI