Mahhi Vij की अलमारी से चुराएं 7 सूट डिजाइन, आप दिखेंगी लंबी और पतली भी
Other Lifestyle Apr 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गोट्टा पट्टी पार्टी सूट
इस खूबसूरत गोटा-पट्टी सूट में माही बिल्कुल फेस्टिव रेडी लग रही हैं। सूट का ब्राइट रेड कलर और दुपट्टे के बॉर्डर और कुर्ते की स्लीव्ज पर लगी लेस इसे फुल टू फेस्टिव लुक बना रही है।
Image credits: Our own
Hindi
वाइब्रेंट येलो शरारा सूट
माही का ये वाइब्रेंट शरारा सूट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें अपने आउटफिट्स को सिंपल और एलिगेंट रखना पसंद है। इसे आउटफिट पर कर्ल हेयर स्टाइल काफी सूट होती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मोटिफ्स और हैवी लेस सूट
बड़े मोटिफ्स और हैवी लेस डीटेलिंग वाले इस तरह के कुर्ते और सूट सेट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ईद पर आप इस लेटेस्ट ट्रेंड्स को ट्राय करने में माही से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्रिंज स्टाइल लवेंडर सूट
इस तरह के सिंपल और मिनिमलिस्टिक कुर्ते एक वॉर्डरोब मस्ट-हैव और समर एंसेशियल भी हैं। इसकी फ्रिंज स्टाइल कमाल की है और लवेंडर कलर काफी आई सूदिंग है।
Image credits: Our own
Hindi
एप्लीक वर्क वाला लाल सूट
माही विज का ये प्लेन सूट और प्रिंटेड दुपट्टे का कॉम्बो छोटे-मोटे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। इसकी नेकलाइन पर बोल्ड एप्लीक वर्क है जो कि अट्रैक्टिव लग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल एथनिक सूट
माही का ये फ्लोरल एथनिक सूट सेट उन दिनों के लिए परफेक्ट आउटफिट है जब आप बिना किसी मेहनत के ईद पर स्टाइलिश दिखना चाहती हों।
Image credits: Our own
Hindi
मिंट ग्रीन लखनवी सूट
माही का ये मिंट ग्रीन लखनवी कुर्ता और पलाजो सेट सिंपल, शीक और स्टाइलिश है। इसे आप बिना दो बार सोचे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बना सकती हैं।