60 पार लगेंगी सदाबहार! Jaya Prada से सीखें मौसम की तरह साड़ियां बदलना
Other Lifestyle Apr 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बनारसी स्टाइल ट्रेडिशनल रेड साड़ी
स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए आप बनारसी स्टाइल ट्रेडिशनल रेड साड़ी वियर कर सकती हैं। इसमें जयप्रदा ने कंट्रास्ट वर्क डिजाइन ब्लाउज को पहना है। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
हैंडलूम कॉटन साड़ी
इस तरह साड़ी सोबर लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। एक्ट्रेस ने पेस्टल शेड की साड़ी पहनी हैं जिसमें ऑफ वाइट कलर का पल्लू डिजाइन है और गोल्डन बूटी हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिफॉन बॉर्डर वर्क साड़ी
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना हैं। वहीं बोल्ड के लिए आप भी इस तरह की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग भी वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन भी आप ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी स्टाइल ब्लू साड़ी
इस साड़ी में काफी हद तक सेम कलर का चिकनकारी वर्क है जिससे ये हैवी लग रही है।आप ऐसी साड़ी को मार्केट से भी जाकर खरीद सकती हैं। साथ ही अलग-अलग पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
अगर आपको हैवी साड़ी शादी में पहनना पसंद है तो इसके लिए आप ऐसी गोल्डन कांजीवरम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसमें जरी वर्क है और ये बहुत ही एलिगेंट लुक है।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन पिंक साड़ी लुक
अगर आपको भी सबसे अलग दिखना पसंद है तो इसके लिए आप पिंक साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी चुनें। मेकअप और हेयर को सिंपल रखें।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड बॉर्डर सिल्क साड़ी
आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। कलर ऑप्शन अपने हिसाब से चूज करें और अच्छी एक्सेसरीज के साथ ब्रॉड बॉर्डर साड़ी लुक को परफेक्ट बनाएं।