April fool 2024: इन मजेदार प्रैंक से दोस्तों को बनाएं अप्रैल फूल
Other Lifestyle Apr 01 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
अप्रैल फूल फनी आइडिया
आप अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं, तो बिस्किट के अंदर की क्रीम को निकाल दें और उसमें सफेद टूथपेस्ट भरकर उन्हें गिफ्ट करें। जब वो उसे खाएंगे तो अप्रैल फूल बन जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
सॉक्स प्रैंक
अपने फैमिली मेंबर के साथ प्रैंक करने के लिए उनके मौजों को एक पतली सिलाई लगाकर सिल दें। जब वह पैर डालने की कोशिश करेंगे, तो नाकाम होंगे, तब आप उन्हें आसानी से मूर्ख बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मिठाई के डब्बे में पैक करें सब्जी
डोनट्स, केक या मिठाई के डब्बे में ब्रोकली, गाजर, गोभी, बैंगन जैसी सब्जियां भरकर टेबल पर रख दें। जब वह इसे खोलेंगे तो देखेंगे कि इसमें तो सब्जियां और अप्रैल फूल बन जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
गिफ्ट प्रैंक
अगर आपके पास कोई पुराना डिलीवरी बॉक्स रखा हुआ है, तो आप अप्रैल फूल मैसेज लिखकर इसे अपने फ्रेंड के घर डिलीवर करवा सकते हैं, जब वह इसे खोलेंगे तो अप्रैल फूल बन जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऑफिस में ऐसे करें प्रैंक
ऑफिस में अपने किसी फ्रेंड के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, तो उसके माउस के नीचे एक टेप लगा दें। जब अपने माउस को मूव करने की कोशिश करेगा तो फेल हो जाएगा और आप अप्रैल फूल बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
घर में ऐसे करें प्रैंक
अप्रैल फूल प्रैंक करने के लिए शैंपू या कंडीशनर की बोतल पर एक ट्रांसपेरेंट टेप लगा दें। जब उसे खोलने की कोशिश करेंगे, तो खोल नहीं पाएंगे फिर आप उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ब्रोकन ग्लास स्टीकर
अपने फ्रेंड के साथ यह प्रैंक करना भी बहुत मजेदार है। आप उसकी कार पर एक ब्रोकन मिरर का स्टीकर लगा सकते हैं, जब वह उसे देखेगा तो चिल्लाएगा और आप उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं।