वाह-वाही होगी ऐसी की शरमा जाएगा चांद भी! ईद पार्टी में पहन जाएं 7 सूट
Other Lifestyle Apr 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जरी वर्क ब्लैक सलवार सूट
ग्लैमरस और बोल्ड कलर में ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह से गोल्डन और ब्लैक सूट को पहन सकती हैं। इस तरीके के सूट आपको 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रंट नेकवर्क सूट डिजाइन
इस तरह के फ्रंट नेकवर्क सूट डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगे हैं। एक बार फिर से यह ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह का सूट आपको लगभग 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट
ज्यादातर इस तरह के स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट में आपको लाइट कलर ऑप्शन ज्यादा देखने को मिलेंगे। इस तरीके के डिजाइन वाले सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी सीक्वेन सूट डिजाइन
सीक्वेन वर्क और लाइट कलर्स आजकल काफी चलन में है। इस तरह के सूट रेडीमेड में आपको लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप बारीक सीक्वेन डिजाइन वाले सूट भी चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी नेट वर्क सूट डिजाइन
व्हाइट कलर के साथ गोल्डन वर्क काफी ज्यादा खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत नेट वर्क वाले सूट को कंट्रास्ट प्लाजो संग पहनें। ऐसे सूट 5,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन सूट डिजाइन
गर्मी के मौसम में इस तरह का फैब्रिक काफी स्किन फ्रेंडली रहता है। इसमें आपको कढ़ाई और प्रिंट वर्क में भी काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। जो कि देखने में खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली कलीदार सूट
अनारकली स्टाइल कलीदार सूट एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसके साथ आप पैन्ट्स या चूड़ीदार पजामी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको लगभग 4,000 रुपये में मिल जाएगा।