जिप्सी फ्लावर छोटे सफेद रंग के फूल होते हैं, जिन्हें बालों में सजाकर आप बहुत ही खूबसूरत हेयर स्टाइल बना सकते हैं। ये फूल जल्दी मुरझाते नहीं है।
Image credits: Instagram@drmadhisartistry
Hindi
चोटी पर लगाएं जिप्सी फ्लावर
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप इस तरह की साउथ इंडियन स्टाइल चोटी बना सकते हैं। जिसमें गोल्डन हेयर एक्सेसरीज लगाए और इसके ऊपर मोगरे और जिप्सी फ्लावर से हाफ गजरा बनाकर क्लासी लुक पाएं।
इन दिनों मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल काफी चलन में है। आप अपने बालों में इस तरह की सागर चोटी बनाकर मेसी लुक दें। बीच-बीच में जिप्सी फ्लावर के बंच बनाकर अटैच करें।
Image credits: Instagram@makeoverbypreet99
Hindi
फ्लावर बन हेयरस्टाइल
कर्ली बालों का आप बड़ा सा जूड़ा बना सकते हैं। इसके बाद पूरे बालों में गजरा लगाने की जगह ऊपर की तरफ जिप्सी फ्लावर अटैच करके क्रिएटिव हेयर स्टाइल बनाएं।
Image credits: Instagram@mayu_makeover7
Hindi
रोज+जिप्सी फ्लावर
गजरा में इन्नोवेटिव हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप इस तरीके का जूड़ा बालों में बनाएं। उसके ऊपर रोज पेटल्स लगाकर जूड़ा में अचैट करें। आजू-बाजू जिप्सी फ्लावर लगाकर खूबसूरत सा गजरा बनाएं।
Image credits: Instagram@hair_heaven_by_payal
Hindi
ओपन हेयरस्टाइल लुक
अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहते हैं, तो इसे सॉफ्ट कर्ल्स करके हाफ टाई करें। इसमें ऊपर की तरफ से जिप्सी फ्लावर्स लगाए और नीचे मोतियों की स्ट्रिंग लटका कर मोर पंख लगाएं।
Image credits: Instagram@bhopal_hairartist_mani
Hindi
टियारा लुक हेयरस्टाइल
गर्ल्स पर इस पैटर्न की हेयरस्टाइल बहुत ही खूबसूरत लगेगी। बालों को हाफ टाई करके कर्ल्स करें और सामने से लेकर पीछे तक छोटे-छोटे जिप्सी फ्लावर और पिंक फ्लावर अटैच करके टियारा बनाएं।