Hindi

Eye Makeup: नजरों ने किया जादू! शहनाज गिल से कातिलाना आई मेकअप

Hindi

सॉफ्ट कलर विंग

फ्लोरल और हैवी आउटफिट के साथ शहनाज ने सॉफ्ट कर्ल विंग संग लाइट पर्पल-प्लम शेड आईशैडो लगाया है। ये ट्रेंडी और फ्रेश लुक के लिए बेस्ट है। न्यूट्रल-नेचुरल लुक के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

स्मोकी विंग लुक

आंखों को बड़ा दिखाते हुए फॉक्सी विंग लाइनर और स्मोकी ब्लैक आईशैडों का यूज किया गया है। आप इसे पर्पल या व्हाइट आउटफिट के साथ चुन बोल्ड आई लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

वॉर्म ब्रोंज लुक

कंट्रास्ट कलर सूट संग शहनाज ने लोअर लैश लाइन में मैटेलिक टच देते हुए ब्राउन आईशेडो लगाया है। साथ में स्मज कालज लुक इन्हेंस कर रहा है। ये हैवी अटायर को बैलेंस करने के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

नो मेकअप आई लुक

आंखों को नेचुरल और ग्लोइंग दिखाने के लिए आप शहनाज का ये लुक ट्राई करें। एक्ट्रेस ने मैट फिनिश स्किन ब्राउन आईशैडो लगाया है, जो लाइट और सैटिन फिनिश के साथ आता है।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

पिंक शिमर लुक

मिरर-सीक्वेन वर्क आउटफिट संग ग्लॉसी पिंक शिमरी आई लुक सेसी लगेगा। यहां क्रीज लाइन में ब्राउन शेड है। आप पलकों को वॉल्यूम देने के लिए डबल कोट मस्कारा लगाना न भूलें।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

विंग आईलाइनर लुक

व्हाइट-ब्लैक आउटफिट संग शहनाज ने आईशैड की बजाय पतला विंग लाइनर लगाया है, जो आंखों को बड़ा एलोबेरेट दिखाता है। साथ ही वॉटरलाइन को खाली रखा गया है, जो लुक कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram- shehnaaz gill
Hindi

कोल रिंग आईज

आंखों के चारों ओर ब्लैक लाइनर और आईशैडो का यूज किया गया है। साथ में पीच और ऑरेंज ट्रांजिशन शेड लुक कंप्लीट कर रहा है। आप बेस को क्लीन-स्टाइलिश दिखाने के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram- shehnaaz gill

7 Winter Hairstyle: टोपी और मफलर के साथ परफेक्ट लगेंगे ये हेयरस्टाइल

साड़ी-सूट में दिखेगा क्लास, ट्राई करें Janhvi Kapoor से 6 हेयरस्टाइल

लास्ट मिनट क्रिसमस गिफ्ट आइडिया: ये 10 शानदार तोहफे जो मिल जाएंगे झटपट

फैशन में सास से दो कदम आगे ! चुनें अनुपमा की बहू सी हेयरस्टाइल