Hindi

साड़ी-सूट में दिखेगा क्लास, ट्राई करें Janhvi Kapoor से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

सिंपल चोटी विद सिल्वर एक्सेसरीज

अगर आप बेस्टी के संगीत में शामिल होने जा रही हैं, तो जाह्नवी की तरह लुक अपना सकती हैं। लहंगा या साड़ी के साथ सिंपल चोटी बनाएं और उसमें सिल्वर एक्सेसरीज जोड़ें। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई बन

साड़ी में अगर आपको शाही लुक चाहिए तो फिर जाह्नवी कपूर की तरह हाइनेक ब्लाउज के साथ बन रखें। फ्रंट से बालों को चिपकाते हुए हाई बन बनाएं। हैवी स्टड इयररिंग्स जोड़ें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच चोटी विद फ्रंट हेयर ट्विस्ट

थोड़ा सा बबली लुक के लिए आप साड़ी के साथ फ्रेंच चोटी बनाएं। बालों को आगे से हल्का सा निकालें। साड़ी या सूट दोनों के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल सुंदर लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच चोटी विद पर्ल एक्सेससरीज

लहंगा या साड़ी के साथ आप फ्रेंच चोटी को थोड़ा सा मैसी रखते हुए उसमें पिन के सहारे पर्ल को लगाएं। इस तरह की हेयरस्टाइल आपको प्रिसेस लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा बन

बन के साथ गजरा कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल पर बहुत ही गॉर्जियस लुक देता है। साड़ी-लहंगा के साथ खासकर आप जाह्नवी के इस हेयर स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयरस्टाइल

अगर आपको बालों को साड़ी के साथ खुला रखना पसंद है, तो फिर लाइट कर्ल करते हुए उसे ओपन रखें। यह हेयरस्टाइल आपको जवां दिखाती है।

Image credits: instagram

लास्ट मिनट क्रिसमस गिफ्ट आइडिया: ये 10 शानदार तोहफे जो मिल जाएंगे झटपट

फैशन में सास से दो कदम आगे ! चुनें अनुपमा की बहू सी हेयरस्टाइल

गले नहीं साड़ी में चुनें मोती वर्क! नए साल में पहनें 6 पर्ल वर्क साड़ी

दूल्हा दुल्हन नहीं वरमाला पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें 6 फैंसी डिजाइन