आप अपने डियर वन को एक एस्थेटिक कैलेंडर या फ्लोरल बुक गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे त्योहार का टच भी मिलेगा और ये बहुत प्रैक्टिकल गिफ्ट है। जो नए साल पर आप किसी को भी दे सकते हैं।
लास्ट मिनट गिफ्ट आइडिया में चॉकलेट एक बेस्ट ऑप्शन है। आप अपने फ्रेंड्स-फैमिली के लिए लग्जरी चॉकलेट सेट ले सकते हैं।
अगर आप इंस्टेंट और जल्दी में गिफ्ट लेना चाहते हैं, तो पर्सनलाइज्ड मग या कोई फोटो फ्रेम ले सकते हैं। जिसमें आप अपनी फैमिली, फ्रेंड या किसी की भी फोटो लगवाएं या कोई मैसेज लिखवाएं।
आजकल गिफ्ट वाउचर काफी ट्रेंड में है। आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, या मंत्रा जैसी साइट के गिफ्ट वाउचर अपने डियर वन को क्रिसमस ईव गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।
क्रिसमस ईव पर परफ्यूम देना भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप अच्छी फ्रेगरेंस वाला कोई परफ्यूम खरीद सकते हैं या फिर सैंपल परफ्यूम के पैक गिफ्ट कर सकते हैं।
क्रिसमस ईव पर जब आप अपने हाथों से बनाकर किसी को ग्रीटिंग कार्ड देंगे और उसके साथ कुछ फूल या गुलदस्ता देंगे तो ये उसके दिल को छू लेगा।
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, मदर या सिस्टर के लिए क्रिसमस गिफ्ट लेना चाहते हैं, तो लाइटवेट ज्वेलरी एक बेहतर ऑप्शन है। एमिटेड ज्वेलरी आसानी से ₹500-1000 में आ जाती है।
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, ब्रदर या फादर के लिए गिफ्ट लेना चाहते हैं, तो ईयरफोन, फिटबैंड या कोई गैजेट एक बेहतरीन ऑप्शन है।
लेडीज को आप बॉडी केयर गिफ्ट्स सेट, स्पा किट या फेशियल किट गिफ्ट कर सकते हैं, जो इजीली अवेलेबल भी होते है और ये उनकी पर्सनल केयर में काम भी आएंगे।
आजकल मार्केट में क्रिसमस थीम गिफ्ट पैक इजीली अवेलेबल होते हैं, जो हर उम्र के लिए बेस्ट होते हैं। इसमें आप कुछ कस्टमाइज चीज या फिर केक, चॉकलेट्स, कुकीज जिंजरब्रेड जैसी रखें।