गेंदा-गुलाब हटाएं, मोंगरा से बनाएं 6 हेयरस्टाइल, परफ्यूम का खर्च बचाएं
Other Lifestyle Dec 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
मोंगरा से बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल
गुलाब और गेंदा को हटाएं अब मोंगरा से बनी ये 6 हेयरस्टाइल जरूर ट्राय करें। मोंगरा की खुशबू सॉफ्ट और लॉन्ग-लास्टिंग होती है कि परफ्यूम लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi
मोंगरा हाफ अप हाफ डाउन
खुले या पोनीटेल बालों में मोंगरा लगाने से लुक सिंपल लेकिन बेहद फ्रेश लगता है। यह मोंगरा हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल खासतौर पर मेहंदी, हल्दी और डे फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
बबल ब्रेड गजरा हेयरस्टाइल
पोनीटेल में मोंगरा लगाने से बाल ज्यादा हेवी नहीं लगते और खुशबू भी बनी रहती है। आप इस तरह की फैंसी बबल ब्रेड गजरा हेयरस्टाइल भी एथनिक लुक पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोंगरा क्रिस क्रॉस ब्रेड हेयरस्टाइल
लंबी चोटी में मोंगरा गूंथना एक बहुत ही पारंपरिक और सुंदर हेयरस्टाइल है। यह मोंगरा क्रिस क्रॉस ब्रेड हेयरस्टाइल, साउथ इंडियन लुक के लिए खासतौर पर पसंद की जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
लेयरिंग मोंगरा हेयरस्टाइल
मोंगरा की लाइन ब्रेड के साथ आप ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। फ्रेंच ब्रेड पर लेयरिंग मोंगरा लगाने से बाल बेहद एलिगेंट दिखते हैं और किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मैच करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्पाइलर मोंगरा जुड़ा
स्पाइलर मोंगरा जुड़ा सबसे क्लासिक और एलिगेंट हेयरस्टाइल माना जाता है। लो या मिड बन के चारों ओर मोंगरा लगाने से बाल तुरंत ब्राइडल या फेस्टिव लुक में बदल जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन हेयर मोंगरा एक्सेंट
खुले बालों के एक साइड या पीछे हल्का सा मोंगरा लगाने से लुक फ्रेश और नेचुरल बनता है। यह स्टाइल खासतौर पर पूजा, छोटे फंक्शन या डेली एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।