Hindi

सिर्फ आउटफिट नहीं, न्यू ईयर लुक में 6 नेल आर्ट भी बनेगा गेम चेंजर

Hindi

क्रोम ओम्ब्रे नेल आर्ट

दो शेड्स का स्मूद ब्लेंड और क्रोम फिनिश, फेस्टिव और पार्टी दोनों लुक के लिए परफेक्ट।

Image credits: gemini
Hindi

मिनिमल स्टार और मून डिजाइन

न्यूड या पेस्टल बेस पर छोटे स्टार- मून पैटर्न, सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश।

Image credits: gemini
Hindi

रेड वेलवेट नेल आर्ट

डीप रेड शेड पर सॉफ्ट वेलवेट टेक्सचर, न्यू ईयर 2026 का बड़ा ट्रेंड माना जा रहा है।

Image credits: gemini
Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर ग्लिटर नेल्स

नाइट पार्टी लुक के लिए बेस्ट। एक-दो फिंगर पर ग्लिटर और बाकी मैट फिनिश ट्रेंड में है।

Image credits: gemini
Hindi

मेटैलिक गोल्ड फ्रेंच टिप्स

क्लासिक फ्रेंच टिप्स को गोल्डन ट्विस्ट दें। ब्लैक, रेड या न्यूड आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

ग्लेज्ड ग्लास नेल आर्ट

ट्रांसपेरेंट बेस पर पर्ल या क्रोम इफेक्ट, न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट और बेहद एलिगेंट।

Image credits: gemini

सरसों के फूलों से सजाएं बाल, एस्थेटिक लुक के लिए करें ये हेयरस्टाइल

TV की भाभी जी सी 44 में दिखें ग्लैमरस! पहनें शुभांगी आंत्रे सी 6 साड़ी

उर्वशी रौतेला की हाई डिमांड 5 हेयरस्टाइल, उलझे-लंबे बाल यूं सजाएं

कभी बॉडीशेम की शिकार, अब 2 बच्चों की मां साड़ी में दिखाती हैं किलर लुक