Hindi

उर्वशी रौतेला की हाई डिमांड 5 हेयरस्टाइल, उलझे-लंबे बाल यूं सजाएं

Hindi

5 हाई डिमांड हेयरस्टाइल करें ट्राय

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके लंबे और उलझे बाल बिना ज्यादा मेहनत के सजे हुए और स्टाइलिश दिखें, तो उर्वशी रौतेला की ये 5 हाई डिमांड हेयरस्टाइल जरूर ट्राय करें।

Image credits: urvashirautela@instagram
Hindi

हाई मेसी बन विद बो हेयरस्टाइल

उर्वशी रौतेला का सबसे पसंदीदा और ट्रेंडिंग लुक हाई मेसी बन विद बो हेयरस्टाइल है। यह हेयरस्टाइल उलझे बालों को भी आसानी से कवर कर लेती है, क्योंकि बालों को शेप और वॉल्यूम देती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

साइड पार्टिंग इंडियन ब्रेड

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टैंगल होते हैं, तो साइड पार्टिंग इंडियन ब्रेड सबसे बेस्ट ऑप्शन है। उर्वशी रौतेला अक्सर रेड कार्पेट पर इस लुक को कैरी करती नजर आती हैं।

Image credits: urvashirautela@instagram
Hindi

हाई ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

चेहरे को शार्प लुक देना है तो हाई ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल चुनें। ये बालों की उलझन छुपाकर उन्हें मैनेज्ड और हेवी दिखाते हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ स्मोकी आई मेकअप बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: urvashirautela@instagram
Hindi

हाफ अप हाफ डाउन स्टाइल

लंबे बालों के लिए हाफ अप हाफ डाउन स्टाइल बेहद क्लासी और कंफर्टेबल होता है। उर्वशी रौतेला इस हेयरस्टाइल को खासतौर पर फेस्टिव और पार्टी लुक में पसंद करती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लूज मेसी बन हेयरस्टाइल

बालों को हल्का बैककॉम्ब कर पिनअप करके बन बनाएं और आगे के बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में छोड़ दें। यह स्टाइल टैंगल्ड बालों को कंट्रोल में रखता है और पूरे लुक को ग्रेसफुल बनाता है।

Image credits: Facebook

कभी बॉडीशेम की शिकार, अब 2 बच्चों की मां साड़ी में दिखाती हैं किलर लुक

Blouse Latkan: 200रु. में टॉप क्लास लुक ! ब्लाउज लटकन डिजाइन

PV सिंधू से 6 प्रीमियम सूट, लंबी लड़कियां करें स्टाइल

ग्लास स्किन से नियॉन आईज तक, साल 2025 में छाए रहें ये मेकअप लुक्स