वेडिंग में प्रीमियम लुक चाहती हैं, तो कलीदार गोल्डन एंब्रायडरी सूट सेट बेस्ट ऑप्शन है। PV सिंधु की तरह इसे नेट दुपट्टा संग कैरी करें। फ्लोई मूवमेंट टॉल हाइट संग ग्रेसफुल लगेगा।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
प्लेन फ्रॉक सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा
हाइट को शानदार तरीके से कैरी करना है तो इस तरह का सोबर प्लेन फ्रॉक सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा ट्राय करें। इसमें लाइट दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी आपको ओवरड्रेस्ड से बचाएगा।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
पेंप्लम स्टाइल कुर्ता-शरारा सेट
न्यूड, आइवरी या बॉटल ग्रीन जैसे सॉलिड कलर्स में इस तरह के पेंप्लम स्टाइल कुर्ता-शरारा सेट बहुत अच्छे लगते हैं। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ वियर करेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
फुल-लेंथ अनारकली सूट
टॉल हाइट पर फुल-लेंथ अनारकली बेहद ग्रेसफुल दिखता है। PV सिंधु का यह स्टाइल हमेशा एलिगेंट और रॉयल लगता है। लॉन्ग फ्लेयर वाला अनारकली सूट बॉडी को प्रपोर्शन में दिखाता है।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
फुल स्लीव वाइट अनारकली सेट
यह फुल स्लीव वाइट अनारकली सेट डिजाइन टॉल गर्ल्स के लिए इसलिए परफेक्ट है, क्योंकि इसका फ्लोई सिल्हूट बॉडी को ब्रॉड नहीं दिखाता और लंबाई को नेचुरली एन्हांस करता है।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
स्ट्रेट कट सॉलिड सितारा सूट
PV सिंधु अक्सर स्ट्रेट कट सॉलिड सितारा सूट में नजर आती हैं, जो हाइट को और भी ज्यादा हाईलाइट करता है। हेवी एम्ब्रॉयडरी के ये सूट बेहद क्लीन और प्रीमियम लगते हैं।