ड्रेस के साथ अक्सर हेयर स्टाइल के लिए कन्फ्यूज हो जाती हैं तो चेक करें, प्रियंका चोपड़ा का फैशन फॉर्मूला, जहां वो अलग-अलग तरह की ड्रेसेस के साथ कैसे हेयरडो चुनती हैं।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
पोनी टेल हेयरस्टाइल
बोट नेक आउटफिट संग ओपन हेयर की गलती मत करिएगा। ये सारा लुक खराब कर देती है। इसकी बजाय सॉफ्ट कर्ल पोनी टेल चुनें, जो आउटफिट इन्हेंस करने संग बाउंसी लगती है।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
जूड़ा हेयरस्टाइल
जब बात बैकलेस ड्रेस की हो या फिर बैक ब्लाउज की जूड़ा हेयर स्टाइल परफेक्ट रहता है। ये चेहरे को एलीट दिखाने के साथ अटायर अच्छे से फ्लॉन्ट करता है। आप ऐसा ही कुछ ट्राई करे।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
सॉफ्ट कर्ल
बाउंसी-नेचुरल लुक के लिए सॉफ्ट कर्ल से बढ़िया कुछ नही है। पीसी ने पालों को साइड पार्ट में करते हुए फ्रंट से वाल्यूम देते हुए वेवी कर्ल है, जो साड़ी-लहंगा संग अच्छे लगते हैं।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
स्ट्रेट हेयर
ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ज्यादा तामझाम करने की बजाय आप ओपन हेयर चुनें। ये सिंपल होकर भी क्लासी लुक देती है। ये एथनिक-वेस्टर्न संग परफेक्ट लुक देगी।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल
बाल छोटे हों तो हेयरडो बनाने की टेंशन सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में देसी गर्ल का ये लुक चुनें। यहां मेसी ब्रेड बनाते हुए एंटीक हेयर ब्रॉच लगे हैं। जो सिंपल होकर भी एलीगेंट है।
Image credits: Facebook- Priyanka Chopra
Hindi
वेवी हेयर लुक
ऑफ शोल्डर ब्लाउज या वेस्टर्न ड्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा जैसी वेवी हेयरस्टाइल बनाएं। बालों को साइड पार्ट में बांटते हुए ऊपर से बाउंस देते हुए बॉटम में हल्के कर्ल है।